17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bathroom Cleaning Tips: चमकता रहेगा आपके बाथरूम का फर्श, यहां है बेहद आसान उपाय, जानें

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम का फर्श निरंतर पानी गिरते रहने से गंदा हो जाता है. उसकी दीवारों पर सीलन और फंगस लगने की संभावना भी बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए यहां दिए उपाय अपनाएं.

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम के फर्श और टाइल्स पानी के ज्यादा इस्तेमाल के कारण बहुत ही जल्दी गंदे पड़ने लगते है. परिवार के स्वास्थ्य और हाइजीन पर कोई खतरा ना आए उसके लिए घर के बाथरूम की सफाई बेहद जरूरी है. ऐसे में बाथरूम के फर्श को आसानी से चमकाने के लिए यहां दिए आसान उपायों को अपनाएं.

  • बाथरूम का फर्श निरंतर पानी गिरते रहने से गंदा हो जाता है. उसकी दीवारों पर सीलन और फंगस लगने की संभावना भी बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए इन उपायाें को अपना सकते हैं.

  • बाथरूम के फर्श और दीवारों को चमकदार बनाने के लिए आधे कप बोरेक्स को गर्म पानी में मिला कर साफ करें.

  • लोहे के पाइप आदि से जंग हटाने के लिए गर्म पानी में सिरका या नीबू के रस मिला कर सूती कपड़ा से पोंछ दें.

  • टॉयलेट का दाग हटाने के लिए बाजार से डेंचर क्लीनिंग टैबलेट लाकर दो टैबलेट टॉयलेट में रात भर के लिए डाल दें. इसके बाद ब्रश से साफ करके फ्लश कर दें. टॉयलैट पैन चमक उठेगा.

  • वाशिंग टब और शॉवर आदि से दाग हटाने के लिए आधा कप बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिला कर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को दाग पर लगाएं. पुराने टूथब्रश से रगड़ कर दाग को साफ करें और फिर पानी से धो दें.

Also Read: Hair Care: शॉवर के बाद आपके बाल भी झड़ते हैं, तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये टिप्स आजमाएं

  • फॉसेट या नल के आसपास के धब्बों को हटाने के लिए सिरका में पेपर टॉवल को भिगो कर नल पर रगड़ें. फिर घंटे भर बाद नल को पानी से धोकर साफ कर दें.

  • प्लास्टिक के शॉवर हेड को साफ करने के लिए सादे पानी में थोड़ा-सा सिरका मिलाएं. शॉवर हेड को एक घंटे तक इस मिश्रण में भिगो कर रख दें. फिर ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें.

  • शीशे पर लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए एयर फ्रेशनर का प्रयोग करें. इससे शीशा तो साफ होगा ही, सफाई के बाद उसमें भीनी खुशबू बाकी रह जायेगी.

  • कपड़े या किसी अन्य सामान पर लगे ग्रीस के दाग पर मिट्टी का तेल लगाएं. फिर रगड़ कर साफ करें और उसे साफ कपड़े से पोंछ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें