Loading election data...

Bathroom Tips: बाथरूम में बार-बार दिखाई दे रहा कनखजूरा? घबराइए नहीं, ऐसे पाएं छुटकारा

Bathroom Tips: अगर आपको अपने घर या फिर बाथरूम में बार-बार कनखजूरा दिखाई दे रहा है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कनखजूरे की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 26, 2024 1:54 PM

How to get rid of Centipede: बारिश के इन दिनों में अगर आपके घर और बाथरूम में भी कीड़े-मकौड़े दिखाई दे रहे हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. इन कीड़े मकौड़ों में अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा परेशानी कनखजूरे को वजह से होती है. यह अक्सर आपके बाथरूम या फिर सिंक से बाहर निकलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जब हम इन्हें देखते हैं तो कई बार हमारे अंदर इनके लेकर एक डर सा बैठ जाता है क्योंकि हैं तो यह आखिर कीड़े-मकौड़े ही. बाथरूम से निकलकर यह आपके घर के किसी भी कमरे में काफी आसानी से जा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप काफी आसानी से कनखजूरों से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

अगर आपके घर पर कनखजूरे दिखाई दे रहे हैं तो अक्सर यह आपके बाथरूम के तरफ से ही आते हैं. बता दें इस तरह के जो भी कीड़े होते हैं वह बाथरूम गंदा होने की वजह से आपके घरों पर ज्यादा आते हैं. अगर आप इन कनखजूरों से छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में आपको बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. केवल यहीं नहीं, बाथरूम को वैक्यूम की मदद से भी आपको साफ कर लेना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप अपने बाथरूम को हमेशा सूखा हुआ रखें.

Also Read: LifeStyle Tips: क्या ठंडे पानी से नहाने से आपकी इम्यून सिस्टम को होता है फायदा? जानें

Also Read: Health tips: अखरोट का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए?

घर से कनखजूरों को कैसे भगाएं

  • कनखजूरों को घर से दूर रखने का सबसे आसान तरीका होता है बाथरूम की नालियों में आपको एक जाली फिट कर देना चाहिए. इसके बाद आपको यहां कीड़े भगाने वाले स्प्रे का छिड़काव कर देना चाहिए.
  • अगर आप कनखजूरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले नींबू में पानी मिलकर एक मोटा और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आपको उस जगह पर लगा देना है जहां पर से आपको कनखजूरा निकल रहा है.
  • अगर आपके घर या फिर बाथरूम में काफी मात्रा में कनखजूरे दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने बाथरूम में विनेगर और डेटोल मिलकर छिड़क दें.

Also Read: Health tips: कोलेजन कैसे है आपकी त्वचा और सेहत का राज़

Next Article

Exit mobile version