सर्दियों में मिलने वाले इस साग के हैं कई चमत्कारी फायदे, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Bathua Saag Ke Fayde: बथुआ एक बहुपयोगी और पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी है. जो कब्ज, स्किन एलर्जी और प्रोटीन की कमी जैसी समस्याओं के समाधान में मदद करती है.
Bathua Saag Ke Fayde: सर्दियों के मौसम में ताजगी और सेहत से भरपूर सब्जियों का खजाना मिलता हैं. इन्हीं खजानों में से एक है बथुआ साग जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है. बल्कि सेहत के लिए भी कई चमत्कारी फायदे देता है. आमतौर पर कम पहचाना जाने वाला यह साग, विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होता है. जो शरीर को ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है. बथुआ साग को अपनी डाइट में शामिल कर आप कब्ज, एलर्जी, प्रोटीन की कमी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस सर्दी में बथुआ साग खाने के फायदे जो आपके सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं.
कब्ज के लिए बेहद फायदेमंद
सर्दियों में अक्सर कब्ज की समस्या बढ़ जाती है. बथुआ में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. बथुआ खाने से आंतों की सफाई होती है और पाचन क्रिया सही रहती है, जिससे कब्ज की समस्या से राहत मिलती है.
बथुआ स्किन एलर्जी के लिए फायदेमंद
बथुआ स्किन एलर्जी के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बथुआ का रस पीने और इसे उबालकर या सब्जी के रूप में खाने से त्वचा पर होने वाले फोड़े-फुंसी, खुजली और रैशेज में आराम मिल सकता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को शांत करने में मदद करते हैं.
also read : Cyber Security : आपके हाथ में है मोबाइल, कहीं दूसरे तो नहीं कर रहें है इस्तेमाल
प्रोटीन के लिए
बथुआ में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर के विकास और सेहत के लिए आवश्यक है. खासकर, जो लोग शाकाहारी हैं और प्रोटीन की कमी से परेशान हैं. उनके लिए बथुआ एक बेहतरीन स्रोत है. आप इसे साग, पराठे या रायते के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह मांसपेशियों को मजबूत करने, शरीर के ऊतकों की मरम्मत और ऊर्जा स्तर को बनाए रखने में मदद करता है.
also read : ऐसे बनायें आंवले की चटनी, हर पकवान में लाएगी नया ट्विस्ट
वजन कम करने में करता है मदद
बथुआ कम कैलोरी वाली सब्जी है. जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है. इसके सेवन से लंबे समय तक भूख भी कम लगती है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं.बथुआ में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और उम्र के प्रभाव को धीमा करने में मदद करते हैं.