Beauty Tips: अनइवेन स्किन टोन से मिलेगा छुटकारा, घर पर ही इस तरह से बनाएं फेस पैक

Beauty Tips: अगर आपकी स्किन टोन अनइवेन हो गयी है तो ऐसे में आप घर पर ही एक फेस पैक बनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इस फेस पैक को बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं.

By Saurabh Poddar | January 27, 2025 3:26 PM

Beauty Tips: आज के समय में अनइवेन स्किन टोन की समस्या काफी आम हो गयी है. अनइवेन स्किन टोन की वजह से हमारा जो लुक होता है वह पूरी तरह से खराब और बर्बाद हो जाता है. अनइवेन स्किन टोन की समस्या होने पर हमारी स्किन कहीं पर लाइट तो कहीं पर डार्क हो जाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस समय इस समस्या से जूझ रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अनइवेन स्किन टोन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

कैसे बनाएं फेस पैक?

इस फेस पैक को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको चावल को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लेना है. इसके बाद चावल को ठंडा होने दें. जब यह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. जब यह एक गाढ़े पेस्ट की तरह तैयार हो जाए तो इसे निकालकर एक कटोरे में निकाल लें. अब आपको एक टमाटर ले लेना है और उसके गूदे को चावल के पेस्ट में डाल दें. अब आपको इसमें एक चम्मच शहद डालना है और अच्छी तरह से मिला लेना है. अब आपका फेस पैक तैयार है.

ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

ऐसे लगाएं फेस पैक

जब आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से फेस वाश से साफ़ जरूर कर लें. अगर आप चाहें तो केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह पर नॉर्मल पानी से भी अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो सकते हैं. जब आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाए तो अब आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना है और उसे 20 मिनट तक लगाकर छोड़ देना है. अब आपको इंतजार करना है कि यह फेस पैक अच्छी तरह से सूख जरूर जाए. जब यह सूख जाए तो अब आपको अपने हाथों से सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाकर अच्छे से मसाज कर लें. अंत में आपको पानी से चेहरे को धो लेना है और गुलाब जल का इस्तेमाल भी चेहरे पर करना है.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती

Next Article

Exit mobile version