Baby Names: ‘अ’ अक्षर से ये हैं आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम, डालें लिस्ट पर नजर

Baby Names: अगर आप इस समय अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपकी बेटी के लिए 'अ' अक्षर से शुरू होने वाले नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं.

By Saurabh Poddar | January 20, 2025 12:52 PM
an image

Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपके बेटी के लिए ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं इन नामों के अर्थ भी उतने ही जबरदस्त हैं. तो चलिए नामों की इस लंबी लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम

  • आध्रिका: इस नाम का अर्थ होता है स्वर्गीय या फिर पहाड़.
  • आभा: इस नाम का अर्थ होता है चमक, आलोक और दीप्ति.
  • आध्या: इस नाम का होता है देवी दुर्गा, पहली शक्ति और आभूषण.
  • आदिता: इस नाम का अर्थ होता है मूल और प्रथम.
  • आदीत्री: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी और सबसे बड़ा सम्मान.
  • आद्विका: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी और अद्वितीय.
  • आयरा: इस नाम का अर्थ होता है सिद्धांत और शुरूआत.
  • आकर्षा: इस नाम का अर्थ होता है सभी से ऊपर.
  • आकर्शिका: इस नाम का अर्थ होता है आकर्षक.
  • आरुना: इस नाम का अर्थ होता है उपजाऊ.
  • आर्ना: इस नाम का अर्थ होता है लहर, धारा या फिर पानी.
  • आशका: इस नाम का अर्थ होता है आशीर्वाद.
  • आर्यही: इस नाम का अर्थ होता है देवी दुर्गा.
  • आशिमा: इस नाम का अर्थ होता है रक्षा करने वाला.
  • आश्रया: इस नाम का अर्थ होता है आश्रय.

बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

Exit mobile version