Baby Names: आपके बेटे और बेटी लिए ये हैं सबसे खूबसूरत V अक्षर से शुरू होने वाले नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

Baby Names: अगर आप अपन बेटे और बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में हम उसके लिए V अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम लेकर आये हैं. आप इनमें से कोई सा भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 26, 2024 1:03 PM

Baby Names: घर पर जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस बच्चे के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस छोटे से बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बच्चे का जन्म हुआ है. आज हम आपके बच्चे के लिए ‘व’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में हमने इन नामों के अर्थ भी बताये हैं. तो चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.

बेटे के लिए व अक्षर से शुरू होने वाले नाम

  • वेद: इस नाम का अर्थ होता है सबसे प्राचीन ग्रंथों में से एक.
  • विराज: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिभाशाली.
  • वर्नित: इस नाम का अर्थ होता है तारीफ करना या फिर सुनना.
  • वर्धन: इस नाम का अर्थ होता है आशीर्वाद.
  • व्योम: इस नाम का अर्थ होता है आकाश.

बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम

बेटी के लिए व अक्षर से शुरू होने वाले नाम

  • विशाखा: इस नाम का अर्थ होता है तारा.
  • वाणी: इस नाम का अर्थ होता है आवाज.
  • वान्या: इस नाम का अर्थ होता भगवान का तोहफा.
  • विद्या: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान.
  • वंशिता: यह नाम भगवान श्री कृष्णा के बांसुरी से प्रेरित है.

ये भी पढ़े: Hindu Baby Names: श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ प्यारे नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

Next Article

Exit mobile version