Beautiful Railway Bridges in India: ट्रेन भारत में एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान है. ट्रेन का सफर सस्ता भी है और आरामदेह भी. इसलिए भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी माना जाता है. भारतीय ट्रेन हर दिन हजारों सुरंगों और अद्भुत रेलवे पुलों से गुजरती है. रेलवे पुल से जब ट्रेन गुजरती है तो आसपास का खूबसूरत नजारा देखकर मन तृप्त हो जाता है. इस लेख में हम आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध और खूबसूरत रेलवे पुलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कभी भी यात्रा पर जाएं तो मनमोहक नजारों का आनंद लेना न भूलें.
भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और मनमोहक पुल की जब बात होती है तो पंबन रेलवे ब्रिज का नाम सबसे पहले लिया जाता है. करीब 2.6 किलोमीटर लंबा यह रेलवे ब्रिज दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में है. यह खूबसूरत रेलवे ब्रिज हिंद महासागर के ऊपर बना है और इसका निर्माण औपनिवेशिक काल के दौरान किया गया था. यह खूबसूरत पुल रामेश्वरम द्वीप को जमीन से जोड़ने का काम करता है. जब ट्रेन इस पुल से गुजरती है तो चारों ओर सिर्फ नीले रंग का पानी ही पानी नजर आता है.
बिहार में मौजूद सबसे मशहूर और खूबसूरत रेलवे ब्रिज का नाम लिया जाए तो उसका नाम नेहरू सेतु रेल ब्रिज है. यह खूबसूरत रेल ब्रिज बिहार की सोन नदी पर बना है और यहां से रोजाना हजारों ट्रेनें गुजरती हैं. इस अद्भुत पुल से सोन नदी का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है. आपको बता दें कि इस खूबसूरत पुल की लंबाई 3.5 किमी है. यह भारत के 10 सबसे लंबे रेल ब्रिज में भी शामिल है.
ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील पुल भारत के सबसे खूबसूरत पुलों में से एक है. इस अद्भुत पुल पर रेलवे ट्रैक और सड़क दोनों बने हुए हैं. यह खूबसूरत पुल असम के धेमाजी जिले को डिब्रूगढ़ से जोड़ता है. जब ट्रेन बोगीबील ब्रिज के ऊपर से गुजरती है तो आसपास का नजारा देखने लायक होता है. असम और डिब्रूगढ़ के घने जंगलों के बीच बोगीबील ब्रिज से जब ट्रेन गुजरती है तो मन को तृप्ति मिलती है. आपको बता दें कि इस ब्रिज की लंबाई 4.94 किलोमीटर है.
कोंकण रेलवे ब्रिज को देश का सबसे खूबसूरत ब्रिज माना जाता है. इसके अलावा इसे देश का पहला केबल रेल ब्रिज और ऊंचा ब्रिज भी कहा जाता है. यह खूबसूरत रेल ब्रिज महाराष्ट्र, गोवा, रत्नागिरी और कर्नाटक को जोड़ता है. 2.2 किलोमीटर लंबे पुल के ऊपर से जब ट्रेन गुजरती है तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है. यह खूबसूरत ब्रिज जुआरी नदी, घने जंगल और छोटे-छोटे पहाड़ों से होकर गुजरता है.