29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Hacks: चेहरे पर Vicks लगाने के चमत्कारी फायदे जान लें, हफ्तेभर में दिखेगा असर

Beauty Hacks: बहुत से लोग इस बात पर यकीन नहीं करते लेकिन यह सच है. विक्स को पिंपल्स पर लगाने से आप रातभर में ही इनसे छुटकारा पा सकते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है.

Beauty Hacks: विक्स वेपोरब का इस्तेमाल सर्दी जुकाम और सिर दर्द के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद मेंथॉल शरीर में किसी भी तरह के दर्द से छुटकारा दिलाने में हमारी मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह विक्स वेपोरब आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को झट से गायब करने की क्षमता रखता है. बहुत से लोग इस बात पर यकीन नहीं करते लेकिन यह सच है. विक्स को पिंपल्स पर लगाने से आप रातभर में ही इनसे छुटकारा पा सकते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. अगर हफ्ते में एक बार विक्स वेपोरब का इस्तेमाल किया जाए तो यह पिंपल्स और झुर्रियों से राहत दिलाता है.

कई मामलों में विक्स वेपोरब के चमत्कारी फायदे देखे गए हैं. जब आप सोने जा रहे हों या जाग रहे हों, दोनों ही स्थितियों में अपने पिंपल्स पर विक्स लगाएं. बहुत जल्द ही वे आपके चेहरे से गायब हो जाएंगे. विक्स हर तरह के पिंपल्स पर एक जैसा असर करता है. अगर आपको पिंपल्स के साथ दर्द भी है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह चेहरे की झुर्रियों और दाग-धब्बों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है.

New Project 2024 09 12T153323.260
Beauty hacks: चेहरे पर vicks लगाने के चमत्कारी फायदे जान लें, हफ्तेभर में दिखेगा असर 2

also read: Water Pot in Puja Room: पूजा रूम में जल का कलश क्यों रखना चाहिए?…

also read: Chia Seeds Benefits: सुपरफूड है चिया सीड्स, ऐसे करें अपनी डाइट…

कैसे करें इस्तेमाल

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक कॉटन और विक्स वेपोरब की जरूरत है. रूई पर थोड़ी सी विक्स लगाकर पिंपल्स पर लगाएं. कुछ ही दिनों में इस उपचार का असर आपके चेहरे पर दिखने लगेगा.

विक्स पिंपल्स, दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स के लिए फायदेमंद है और त्वचा पर चोट लगने या कट जाने पर भी इसका इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है. प्रभावित जगह पर विक्स लगाने से इंफेक्शन की संभावना नहीं रहती और घाव जल्दी भर जाता है. सर्दियों में हाथ-पैर फटने की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में रात को सोने से पहले एड़ियों पर विक्स रगड़ें, कॉटन के मोजे पहनें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें.

also read: Astro talk: नाखूनों पर सफेद धब्बे देते हैं शुभ या अशुभ…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें