25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार

ओपन पोर्स आपकी सुंदर और कोमल स्किन को काफी रूखी और बेजान बना देते है मगर आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल नही है आज हम आपके लिए लेकर आये है नेचुरल फेस मास्क जिनकी मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते है.

Beauty Tips : पोर्स को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय और फेस मास्क बहुत उपयोगी हो सकते हैं, ये उपाय प्राकृतिक होते हैं और आम तौर पर आसानी से घर पर उपलब्ध होते हैं, यहा, कुछ प्रमुख घर के उपाय और फेस मास्क के बारे में जानकारी दी गई है जो पोर्स को कम करने में मदद करते हैं:-

Multani Mitti Face Mask 1 1
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 8

1.मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth):

मुल्तानी मिट्टी पोर्स को साफ करने और चमकदार त्वचा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है, इसे गुलाबजल या दूध के साथ मिलाकर लगाने से पोर्स से धूल-मिट्टी बाहर निकलती है.

Also read : Fat Loss Tips: पतले कमर के सपने को पूरा करेंगे ये ड्रिंक्स, देखते ही देखते गायब होगी पेट की चर्बी

Also read : Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

Collage Maker 13 Jun 2023 01 17 Pm 4551 1686642541
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 9

2.नींबू और शहद (Lemon and Honey):

नींबू में मौजूद विटामिन C और शहद के एंटी-बैक्टीरियल गुण पोर्स को साफ करते हैं और त्वचा को नर्मी देते हैं, इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार करने से लाभ मिलता है.

Curd Face Pack
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 10

3.दही (Yogurt):

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और जिंक त्वचा के पोर्स को छोटे करने में मदद करते हैं और त्वचा को नरम और ताजगी बनाते हैं.

Also read : Health Tips: क्या ग्रीन टी पीना हेल्थ के लिए अच्छा है? जानिए इससे जुड़े कुछ मिथ

Home Made Beauty Face Pack
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 11

4.बेसन और हल्दी (Gram Flour and Turmeric):

बेसन त्वचा को साफ करने और हल्दी के एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा को चमकदार और कोमल बनाने में सहायक होते हैं.

Aloevera Face Mask
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 12

5.एलोवेरा (Aloe Vera) :

एलोवेरा जेल त्वचा के अंदर की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और पोर्स को छोटा करने में सहायक होता है, इसे रात को सोने से पहले लगाना फायदेमंद होता है.

Also read : Beauty Tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिलSummarize with AI Summarizer

Also read : http://Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका

Ginger Mask
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 13

6.अदरक और शहद (Ginger and Honey):

अदरक के एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पोर्स को साफ करते हैं और शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को नर्म और स्वस्थ बनाते हैं .

Also read : Hair Spa: क्या आप भी कराते हैं हेयर स्पा, जानें इसके फायदे और नुकसान

Also read : Personality Test: बोलने के अंदाज से जानें अपना स्वभाव, आप भी जानें

Papaya 1
Beauty tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार 14

7.पपीता (Papaya):

पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम त्वचा के मरुद्धर स्तर को कम करते हैं और पोर्स को साफ करने में सहायक होते हैं, इसका पेस्ट बनाकर लगाने से त्वचा में एक नयी जीवन मिलता है .

इन उपायों को नियमित रूप से लगाने से पोर्स छोटे होते हैं और त्वचा को कोमल और स्वस्थ दिखाई देती है., ये उपाय प्राकृतिक होते हैं और किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स से बचाते हैं, ध्यान रखें, हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए पहले एक छोटा हिस्सा पर टेस्ट करें और फिर नियमित रूप से प्रयोग करें, इसके अलावा, पोषक आहार, प्रतिदिन की अच्छी दिनचर्या और प्राकृतिक स्नान से भी पोर्स की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें