Loading election data...

Beauty Tips: चेहरे पर Vitamin E Capsule लगाने के नुकसान, इस्तेमाल से पहले करें ये काम

Beauty Tips: विटामिन ई कैप्सूल का गलत तरीके से इस्तेमाल करना आपको परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में आपको इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है.

By Bimla Kumari | August 1, 2024 11:32 AM
an image

Beauty Tips, Vitamin E Capsule Side Effects: आजकल लोग अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमें विटामिन ई कैप्सूल भी शामिल है. विटामिन ई कैप्सूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज स्किन को रिपेयर करते हैं.

ऐसे में कई बार लोग स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लिए बिना भी इसका इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर इस कैप्सूल का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह त्वचा को ग्लो करने की जगह उसकी रंगत बिगाड़ सकता है. विटामिन ई कैप्सूल का गलत तरीके से इस्तेमाल करना आपको परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में आपको इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है.

Beauty tips: चेहरे पर vitamin e capsule लगाने के नुकसान, इस्तेमाल से पहले करें ये काम 4

रोमछिद्रों का बंद होना


विटामिन ई कैप्सूल में मौजूद तेल बहुत गाढ़ा होता है. ऐसे में इसका अधिक इस्तेमाल त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर सकता है. त्वचा के रोमछिद्रों के बंद होने से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं.

also read: Natural Remedy: मुल्तानी मिट्टी के चमत्कारी के गुण चेहरे बनाए चमकदार

also read: Vastu Tips: पूजा के वक्त इस दिशा में रखें दीपक की लौ, होगी धन की बारिश

अत्यधिक तैलीय त्वचा


जिन लोगों की त्वचा तैलीय है, उन्हें इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर आपकी त्वचा पहले से ही ओयली है तो, तो विटामिन ई के इस्तेमाल से त्वचा और भी अधिक ओयली हो सकती है. जिससे कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

सूजन और जलन


जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, उन्हें इससे दूर रहना चाहिए. संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए विटामिन ई के इस्तेमाल से जलन और सूजन हो सकती है. ऐसे में संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए.

Beauty tips: चेहरे पर vitamin e capsule लगाने के नुकसान, इस्तेमाल से पहले करें ये काम 5

एलर्जी को पहचानें


जब भी आप चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि इससे आपकी त्वचा को कोई परेशानी न हो. अगर चेहरे पर हल्की सी भी खुजली, रैशेज या जलन महसूस हो, तो तुरंत प्रभाव से इसका इस्तेमाल बंद कर दें. इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है.

also read: Monsoon Eye Health Tips: मानसून में आंखों का ऐसे रखें ख्याल, न करें ये गलतियां

also read: Tips For Long Eyelashes: घने और सुंदर पलकों के लिए आजमाएं ये टिप्स, बढ़ेगी आंखों की खूबसूरती

Trending Video

Exit mobile version