Beauty Tips: रात के समय स्किनकेयर रूटीन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, चेहरा हो सकता है बर्बाद

Beauty Tips: आज हम आपको स्किनकेयर से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको रात के समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

By Saurabh Poddar | December 9, 2024 9:49 AM

Beauty Tips: हर किसी की चाहत होती है कि उनकी त्वचा सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये चीजें हमें फायदा तो पहुंचाती है लेकिन, कई बार जब इन्हें करने के दौरान कुछ गलतियों की वजह से हमें विपरीत परिणामों का भी सामना करना पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको रात के समय अपने स्किनकेयर रूटीन में करने से बचना चाहिए. जब आप इन गलतियों को नियमित तौर पर दोहराते रहते हैं तो आगे चलकर आपकी त्वचा खराब भी हो सकती है. चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

विटामिन-सी युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अगर आप रात के समय अपनी त्वचा पर विटामिन-सी युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. आपको विटामिन-सी लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सिर्फ दिन के समय ही करना चाहिए. दिन के समय इसके इस्तेमाल से आपके स्किन की ऊपरी लेयर फ्री रैडिकल्स की वह से होने वाले डैमेज से बची रहती है.

Also Read: Beauty Tips: सर्दियों में क्यों आपकी स्किन के लिए अमृत के समान है घी? जानें चौंका देने वाले फायदे

Also Read: Beauty Tips: रात के समय स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें, पहले दिन से ग्लोइंग बनेगी त्वचा

चेहरे को न धोना

अक्सर महिलाएं जब बाहर से आती हैं तो अपने चेहरे पर लगे मेकअप को हटाने के लिए वेट वाइप्स या फिर मेकअप रिमूवल क्लींजर्स का इस्तेमाल करती हैं. अक्सर वे सोने से पहले अपने चेहरे को धोने से बचती हैं और बिना चेहरा धोये ही सोने चली जाती हैं. जब आप कोई भी स्किनकेयर रूटीन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें. जब आप चेहरे को धो लेते हैं तो ऐसे में धूल, मिट्टी और प्रदुषण के कण चेहरे से हट जाते हैं.

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करना

कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ नाईट क्रीम या फिर सीरम का ही इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हैं. अक्सर वे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना नजरअंदाज कर देती हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी त्वचा डीहाइड्रेटेड हो तो ऐसे में आपको सोने से पहले अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

तकिये का कवर न बदलवाना

स्किनकेयर रूटीन सिर्फ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही नहीं होता है, यह भी जरूरी हो जाता है कि आप अन्य चीजों का भी सही तरीके से ख्याल रखें. आपकी स्किन क्वालिटी कैसी होगी इसमें आपका बिस्तर भी काफी अहम भूमिका निभाता है. जब आप अपनी त्वचा को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो आपको हर कुछ समय में अपने तकिये के कवर को धोकर उसे बदलना भी चाहिए. जब आप तकिये के कवर को नहीं बदलते हैं तो ऐसे में आपको एक्ने और रिंकल्स की समस्या हो सकती है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर करते हैं सीरम का इस्तेमाल? भूलकर भी न करें ये गलतियां

Next Article

Exit mobile version