Beauty Tips: भूलकर भी न करें इस तरह के लिप बाम का इस्तेमाल, फायदे की जगह होगा नुकसान

Beauty Tips: अगर आप अपने होंठों को खूबसूरत बनाये रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की है. आज हम आपको ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपके लिप बाम में नहीं होना चाहिए.

By Saurabh Poddar | November 17, 2024 6:18 PM
an image

Beauty Tips: हमारे लिए अपने होठों का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है जितना की अपनी त्वचा का. खासकर जब बात आती है सर्दियों के दिनों की तो ऐसे में होठों का ख्याल सही तरीके से रखा जाए या और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अक्सर सर्दियों के दिनों में अपने होठों को फटने और रूखे होने से बचाने के लिए हम लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं. लिप बाम के इस्तेमाल से हमारे होंठ कुछ देर के लिए काफी सॉफ्ट और मॉइस्चराइज्ड लगने लगते हैं. यहीं कारण है कि लिप बाम का इस्तेमाल हमारे स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें लगता है कि उनका पसंदीदा लिप बाम उनके होंठों को डैमेज होने से बचा रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताने वाले हैं जो अगर आपके लिप बाम में मौजूद हों तो आपको इसका इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जब आप इस तरह के लिप बाम का इस्तेमाल लंबे समय तक करते हैं तो आपका फायदे की जगह नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

पेट्रोलियम जेली (मिनरल ऑइल)

पेट्रोलियम जेली को सभी फटे होंठों को ठीक करने के लिए जानते हैं. इसका इस्तेमाल कई लिप बाम में किया जाता है. बता दें पेट्रोलियम जेली कभी भी आपके होंठों को हाइड्रेट नहीं करता है बल्कि यह आपके होंठों के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जिसकी वजह से आपके होंठों की नमी बनी रहती है. एक बार जब लिप बाम आपके होंठों से हट जाता है तो आपके होंठ फिर से रूखे होकर फटने लगते हैं.

Also Read: Beauty Tips: अब सर्दियां भी नहीं छीन सकती चेहरे की खूबसूरती, इस तरह बरकरार रखें नेचुरल ग्लो

Also Read: Beauty Tips: आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेगा अपराजिता का फूल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

आर्टिफिशियल खुशबू और फ्लेवर

हम सभी को लिप बाम के अलग-अलग फ्लेवर और उनकी खुशबू काफी ज्यादा पसंद आते हैं. खासकर जब बात होती है स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की तो हम इसे कभी भी नापसंद नहीं कर पाते हैं. भले ही इन लिप बाम की खुशबू आपको कितनी भी अच्छी लगे या फिर इनका फ्लेवर आपको कितना भी लुभाये, अगर आप लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करते रहते हैं तो ऐसे में आपके होंठ रूखे बन सकते हैं. कई बार आपको एलर्जी होने का भी खतरा बना रहता है.

कपूर या फिर मेंथोल

कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें होंठों पर ठंडक का एहसास होने से अच्छा महसूस होता है. बता दें ये ठंडक का जो एहसास होता है वह लिप बाम में मौजूद कपूर या फिर मेंथोल की वजह से आता है. लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से आपको होंठ रूखे और चिड़चिड़े हो जाते हैं.

अल्कोहल बेस्ड इंग्रीडिएंट्स

आपका लिप बाम ज्यादा लंबे समय तक खराब होने से बचा रहे इसके लिए कंपनियां उसमें आइसोप्रोपिल अल्कोहल और इथेनॉल का इस्तेमाल करती हैं. ये दोनों ही चीजें आपके होंठों से नेचुरल ऑइल्स को हटा देती हैं. ऐसा होने की वजह से आप जितना ज्यादा इन लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं उतने ही आपके होंठ रूखे लगने लगते हैं.

Also Read: Anti Ageing Tips: चेहरे पर कभी नहीं झलकेगी बुढ़ापे की निशानी, इन चीजों की डालें आदत

Exit mobile version