Loading election data...

Beauty Tips: काले होंठों को बनाए गुलाबी, यहां जानें क्या है तरीका

Beauty Tips: अगर आपके होंठ भी किन्हीं कारणों से काले पड़ गए हैं तो इस आर्टिकल मे हमने कुछ घरेलू उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 26, 2024 7:00 PM
an image

Beauty Tips: अगर आप अपने होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और मुलायम बनाना चाहते हैं, तो अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करना और अपने लिए कुछ समय निकालना होगा हम आपके यहां पांच आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपके जो काले होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी करने में मदद कर सकते हैं.

बादाम के तेल से मालिश

बादाम का तेल होंठों को मॉइस्चराइज करता है और रक्त संचार को भी बढ़ाता है. इससे होंठों में प्राकृतिक रंगत आती है. अच्छी गुणवत्ता वाले बादाम के तेल का उपयोग करें और रोजाना होंठों की मालिश करें.

Also Read: BEAUTY TIPS: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के आसान नुस्खे

Also Read: Beauty Tips: किचन की सामग्री से निखारें अपनी खूबसूरती, जानें क्या है तरीका

Also Read: सर्द हवाएं चुरा सकती हैं आपकी Beauty, इन उपायों से दें सुरक्षा

नींबू का छिलका

नींबू की छिलका कालेपन को कम करता है, रात को सोते समय होंठों पर नींबू की छिलका रगड़ें और सुबह ठंडे पानी से धो लें, इसे 30 दिन तक करें, आप अंतर खुद ही देखेंगे.

नींबू और चीनी का स्क्रब

एक नींबू रस निकालने और उसमें में चीनी मिलाएं, इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगा ले, यह मिश्रण एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और मृत त्वचा को हटाता है. इसे रात को लगाकर सुबह गुनगुने पानी से धो लें.

Also Read: Beauty tips: आप रखती है मेकअप का शौक, तो यह भी जानें कि क्या है मेकअप प्रोडक्ट्स को रिप्लेस करने का सही समय

शहद और चीनी का स्क्रब

शहद और चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं. इसे होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें. यह स्क्रब होंठों की डेड स्कीन को हटाकर उन्हें मुलायम और गुलाबी बनाता है. ध्यान रहे, होंठों की नाजुक त्वचा के कारण हफ्ते में एक बार से ज्यादा स्क्रब न करें.

नींबू का रस, शहद और ग्लिसरीन

नींबू का रस, शहद और ग्लिसरीन मिलाकर होंठों पर लगाएं. यह मिश्रण होंठों को नमी और पोषण प्रदान करता है. इसे रात में सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें. रिपोर्ट: रिंकी सिंह

Also Read: Beauty Tips : रेशमी और मुलायम बाल पाना है आसान, रसोई आइटम्स से बनाएं होम मेड कंडीशनर

Exit mobile version