Beauty Tips: घर पर ही पाएं कांच जैसी चमकदार त्वचा, यहां जानें क्या है सबसे आसान तरीका

Beauty Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर पर ही कांच सी चमकदार त्वचा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 13, 2024 2:43 PM

Beauty Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा खूबसूरत और जवान नजर आये. एक खूबसूरत और चमकदार त्वचा दुनिया के सामने हमें काफी अलग और कॉन्फिडेंट बनाकर पेश करता है. केवल यहीं नहीं, जब हमारी त्वचा ग्लो करती है तो हम अपने आप में भी काफी स्पेशल फील करने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने घर पर ही काफी आसानी से कांच सी चमकदार त्वचा पा सकते हैं. तो चलिए घर पर चमकदार त्वचा पाने के इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

राइस वॉटर टोनर

अगर आप घर पर ही एक कांच सी चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको राइस वॉटर टोनर को तैयार कर लेना होगा. इस टोनर को तैयार करने के लिए आपको आधे कप ऑर्गेनिक राइस और दो कप पानी की जरुरत होगी. इस टोनर को तैयार करने के लिए आपको चावल को पानी में भिगोकर रख देना होगा ताकि उसमें मौजूद धूल के कण बाहर निकल जाएं. इसके बाद आपको इस चावल को अगले आधे घंटों के लिए फिर से पानी में डुबोकर रख देना होगा. बीच-बीच में चम्मच की मदद से इसे हिलाते भी रहें. अब इस पानी को छान लें और स्टोर कर लें. अब आपको इस पानी को फ्रिज में रख देना होगा. इसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लें और एक कॉटन पैड की मदद से इस पानी को अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दें. यह टोनर आपकी स्किन टोन को भी ब्राइट बना सकता है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

हनी और ग्रीन टी फेस मास्क

अगर आप घर पर ही एक सूदिंग फेस मास्क तैयार करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कच्चे हनी और पीसे हुए ग्रीन टी की जरुरत पड़ेगी. सबसे पहले आपको एक चम्मच शहद को एक चम्मच पीसे हुए ग्रीन टी में अच्छी तरह से मिला देना होगा. ऐसा करने से एक पेस्ट तैयार होगा जिसे आपको अच्छी तरह से अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना होगा. 15 से 20 मिनट तक आपको इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर रख देना है. इसके बाद गुनगुने पानी से आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना होगा. आप अगर चाहें तो इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलो वेरा और खीरे का फेस मास्क

कांच सी त्वचा पाने में एलो वेरा और खीरा आपको काफी मदद कर सकता है. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले दो चम्मच फ्रेश एलो वेरा जेल और दो चम्मच खीरे के जूस की जरुरत पड़ेगी. इसके बाद आपको इस मिक्सचर में एक शीट मास्क टेबलेट को डुबोकर रख देना होगा. ध्यान में रखें कि इसे आपको तबतक डुबोकर रखना है जबतक यह अच्छी तरह से एब्जॉर्ब न हो जाए. इसके बाद आपको इस मास्क को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ देना होगा. अब आपको इस मास्क को अच्छी तरह से धो लेना होगा. आप अगर चाहें तो इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips at Home: चेहरे पर लगाएं इन सब्जियों के फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका

LifeStyle Trending Video

Next Article

Exit mobile version