Beauty Tips: किचन की सामग्री से निखारें अपनी खूबसूरती, जानें क्या है तरीका

आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे आपके किचन में उपलब्ध ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को आसानी से निखार सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है इसके साथ-साथ आप पैसे की बचत भी कर सकते हैं

By Rinki Singh | May 22, 2024 10:30 AM

Beauty Tips: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं हर एक इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है. और इस खूबसूरती के के पीछे लोग अपने मेहनत से कमाए पैसे लूटाने को तैयार रहते है कई तरह के ब्यूटीप्रोडक्ट्स आज बाजार में उपलब्ध है, कुछ के रिजल्ट्स अच्छे हैं, तो कुछ के बहुत गंभीर साइड इफेक्ट्स भी है. अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिना सोचे समझे करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे आपके किचन में उपलब्ध ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को आसानी से निखार सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है इसके साथ-साथ आप पैसे की बचत भी कर सकते हैं.

दही

दही चेहरे को चमकदार नरम और स्वस्थ बनाती है. दही में विटामिन सी, भी 6 और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. साथ ही इसमें लैक्टिक एसिडहोता हैजो चेहरे के डेड स्किन को हटाने मैं मदद करता है. दही जितना खाने में फायदेमंद होता है उतना ही चेहरे पर लगाने के भी इसके कई सारे फायदे हैं. यह रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है. दही का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को चमकदार और कोमल बना सकते हैं. चेहरे पर शादी दही लगाकर 10 से 15 मिनट बारिश से दो लेने से चेहरा चमक जाता है. आप चाहे तो चुटकी भर हल्दी, दही और थोड़ी सी शहर मिलाकर भी कर भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

Also Read: Korean Skin Care: नाइट टाइम रूटीन से पाएं ग्लास जैसी ग्लोइंग स्किन

Also Read: Skincare Tips: ग्लोइंग स्किन की है चाहत, ये नेचुरल रेमेडीज हो सकती हैं आप के लिए फायदेमंद

Also Read: Skin Care: घर पर ही पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है यह त्वचा की सफाई करता है और चेहरे से
मुँहासे और दाग-धब्बे और चेहरे पर से एक्स्ट्रा तेल को कम करने में मदद करता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा चंदन पाउडर और नींबू का रस निचोड़ कर उसका अच्छी तरह पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है. आप चाहे तो दही और शहद के साथ भी इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्क्रीन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी

बेसन

रोजाना बेसन का इस्तेमाल आपके चेहरे से दाग धब्बे दूर कर देगा, क्योंकि बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, यह बेजान और डेड स्किन को हटाने का काम करता है. यह चेहरे को निखारने का काम करता है. बेसन चेहरे के दाग धब्बे कील मुंहासे दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है. पुराने लोग भी बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर लगाने और नहाने के लिए करते थे. बेसन में कच्चा दूध और एक पिंच हल्दी का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा निखार जाता है. आप चाहे तो बेसन और दही का पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं इसे पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट रखने के बाद धोले. ऐसा करने से धीरे धीरे आपका चेहरा निखरने लगेगा.

Also Read: Skin Care: यंग दिखना है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

टमाटर

टमाटर में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटिन पाए जाते हैं। यह त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखना है. इसलिए इसका इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाता हैं. टमाटर को दो हिस्से में काटकर उसे सीधे चेहरे पर 10 से 15 मिनट मलने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोलेंज्ञ प्रतिदिन ऐसा करने से चेहरा निखर जाएगा. आप चाहे तो टमाटर के रस में चुटकी भर हल्दी थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलकर इसका पैक चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर रखने के बाद इसे धोले. इससे चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा चमकने लगता है.

एलोवेरा

गर्मी का मौसम है और इस मौसम में सनबर्न और डार्क स्पॉट्स की समस्या आम बात है, एलवेरा का इस्तेमाल आपको सनबर्न की समस्या से छुटकारा दिला सकता है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणहोते हैं। गर्मियों में एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल आपके चेहरे को बेजान होने से बचा सकता है. 10 मिनट तक एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो ले प्रतिदिन ऐसा करने से आपका चेहरा चमक जाएगा.

Also Read: How to Detox Skin In Summer: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए गर्मी में स्किन को कैसे करें डिटॉक्स?

Next Article

Exit mobile version