Beauty Tips: फोड़े-फुंसी से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे: प्राकृतिक उपचार और सावधानियाँ
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को फुंसी होती है, लेकिन 15 से 30 साल की उम्र में फुंसी वाले दाने ज्यादा निकलते हैं.
Beauty Tips: फोड़े- फुंसी ज्यादातर किशोरावस्था में होते हैं. होने को तो छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को फुंसी हो सकती है, लेकिन 15 से 30 साल की उम्र में फुंसी वाले दाने ज्यादा निकलते हैं, कई बार इनकी वजह से स्किन में दर्द भी होता है. अगर फुंसी गहरी और बड़ी हो तो फूटने के बाद वहां गड्ढे पड़ने के साथ काले धब्बे के निशान भी बन जाते हैं. लेकिन समय रहते ध्यान देकर इन्हें घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप फुंसी मुंहासे से छुटकारा पा सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी फोड़े फुंसी को हटाने का एक अच्छा उपाय है. यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को काम करता है. आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं. इससे दाग धब्बे पिंपल्स बहुत जल्द ही गायब हो जाएंगे.
also read:Beauty Tips: हमेशा रहना चाहते हैं जवान? डेली रूटीन में शामिल करें ये चीजें
also read:Beauty Tips: घर पर ही पाएं खूबसूरत और टैन फ्री चेहरा, ये चीजें करेंगी आपकी मदद
टूथपेस्ट
वाइट टूथपेस्ट फोड़े फुंसी को कम करने में बहुत मददगार हो सकता है. ये स्किन को ठंडक पहुंचाता है. इसमें बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और ट्राइक्लोसैन होते हैं, जो मुंहासों को जल्दी सूखाने में मदद करते हैं. इसे लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें ऐसा आप दिन में दो-तीन बार कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में कई आयुर्वेदिक गुण होते हैं और यह फोड़े फुंसी को जड़ से खत्म करने में मददगार है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फोड़े फुंसी को जल्दी ठीक करते हैं. रात में सोते समय एलोवेरा जेल लगाएं. यदि विटामिन ई के कैप्सूल हैं तो उसे मिलाकर लगाएं.
नीम
नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फोड़े फुंसी को जल्दी ठीक करते हैं. नीम का पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी और शहद मिलाकर लगाएं. आप चाहें तो नीम की पत्तियों को उबालकर छान लें और उसके पानी से दिन में तीन-चार बार अपने चेहरे को धोएं. इससे फोड़े फुंसी जल्दी ठीक हो जाते हैं.
also read:Mint and Lemon Juice: डायटीशियन से जानें पुदीना और नींबू पीने के लाभ
चेहरे पर बार-बार हाथ ना लगाएं
अगर आपके चेहरे पर फुंसी निकल रही है तो आप उनको बार-बार अपने हाथ की अंगुलियों से टच न करें. ऐसा करने से वह और ज्यादा बढ़ सकती हैं. क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. कभी भी चेहरे पर हाथ लगाने से पहले अपने हाथ को अच्छी तरह से धूल लें. इस समय आपको कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. किसी भी घरेलू उपचार को अपनाने से पहले, कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.