Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

Beauty Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से घर पर ही अपने चेहरे की डीप क्लीनिंग कर उसे गुलाब की तरह खिला हुआ बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 5, 2024 1:01 PM
an image

Beauty Tips: हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा की चाहत न हो. एक खूबसूरत चेहरा आपको सभी के सामने कॉन्फिडेंट महसूस करवाती है. कई बार हमारी लाख कोशिशों के बाद भी हमारी त्वचा मुरझा जाती है और डल भी पड़ जाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की साबित होने वाली है जो अपनी मुरझाये हुए चेहरे की वजह से परेशान है. आज हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से घर पर ही अपने चेहरे की डीप क्लीनिंग फेशियल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

पहले चेहरे को करें क्लीन

अगर आप घर पर ही फेशियल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से क्लीन कर लेना होगा. चेहरे को क्लीन करने के लिए आप जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा. आप अगर चाहें तो मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह सबसे बेस्ट क्लींजर की तरह काम करेगा. यह आपकी त्वचा के पोर्स को अंदर से साफ़ कर देगा. सबसे पहले आपको मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखना होगा. जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो इसमें आपको चावल का आटा मिला लेना होगा. यह पेस्ट आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर देगा.

Also Read: Beauty Tips: बारिश के दिनों में अपने चेहरे का रखें ख्याल, इन चीजों का भूलकर भी न करें इस्तेमाल

Also Read: Skin Care Tips: दही के साथ इन चीजों को मिलाकर बनाए फेस पैक, ग्लोइंग दिखेगी स्किन

एक्सफोलिएट करें

डीप क्लींजिंग के बाद आपको अपने स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करना होगा. एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफ़ी सबसे बेहतर होता है. अगर आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं तो ऐसे में कॉफी पाउडर में एलो वेरा जेल को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना होगा. अब अपने चेहरे को पानी से भिगो लें और इस पेस्ट को गोल-गोल मोशन में अपनी उंगलियों की मदद से स्क्रब करें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें.

स्टीम फायदेमंद

अगर अपने स्किन को आप डीप क्लीन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको स्टीम की मदद लेनी चाहिए. इससे आपके पोर्स अच्छी तरह से साफ हो जाते है. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप स्किन पर ज्यादा देर तक स्टीम न लें. 3 से 4 मिनट तक स्टीम लेना काफी है.

आखिरी में मास्क

घर पर अगर आप फेशियल कर रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल सबसे आखिरी स्टेप है. यह सबसे जरुरी स्टेप है. इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच ओटमील, एक बड़े चम्मच में हनी और दो बड़े चम्मच में दूध को अच्छी तरह से मिला लें. अब इस पेस्ट को आपको अपने चेहरे पर करीबन 20 मिनट तक लगाकर रख देना होगा. जब आप अपने चेहरे को दो लेंगे तो आपक चेहरा खूबसूरत के साथ ही ग्लोइंग भी लगने लगेगी.

Also Read: Beauty Tips at Home: चेहरे पर लगाएं इन सब्जियों के फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका

LifeStyle Trending Video

Exit mobile version