चेहरे से गायब हो गयी चमक? ग्लो वापस लाने में ये चीजें करेंगी आपकी मदद
Beauty Tips: अगर आपकी स्किन भी अपनी चमक खो चुकी है तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो इस चमक को वापस लाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
Beauty Tips: शायद ही कोई ऐसा हो जिसे ग्लोइंग स्किन की चाहत न हो. एक खूबसूरत और चमकदार चेहरा न केवल आपको समाज के सामने ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस कराता है बल्कि, इसके साथ ही आपको अपने आप में भी काफी खूबसूरत महसूस कराता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ कारणों से हमारी स्किन उसकी नेचुरल खूबसूरती और चमक खो देती है. आज की यह स्टोरी उन लोगों के काम की है जो इस तरह की किसी समस्या से जूझ रहे है. आज हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे से खाये इस चमक को वापस लाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
एलो वेरा
शायद ही कोई ऐसा हो जो एलो वेरा के फायदों के बारे में न जानता हो. यह हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही उसे खूबसूरत भी बनाता है. एलो वेरा में विटामन-ए, सी और ई के साथ ही B12 भी पाया जाता है. ये आपकी स्किन को रिपेयर करने के साथ ही नए सेल्स को जेनरेट होने में भी मदद करता है.
Also Read: Beauty Tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार
Also Read: Skin Care Tips: इस तरह घर पर ही पाएं टाइट और ग्लोइंग स्किन, जानें क्या है आसान तरीका
Also Read: Beauty Tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल
हनी
हनी यानि की मधु एक नेचुरल ह्यूमेक्टैंट है. यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह आपके स्किन से एक्ने की समस्या को भी दूर कर सकता है.
दही
दही में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है. यह आपकी स्किन को हायड्रेट करने के साथ ही उसे काफी आराम से एक्सफोलिएट भी करता है. ये आपके स्किन से झुर्रियों को भी हटाने की क्षमता रखता है.
Also Read: Skin Care: नहाने के तुरंत बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेगा गजब का निखार
गुलाबजल
गुलाबजल में एंटी इन्फ्लैमटरी गुण पाए जाते हैं. ये आपकी स्किन में महसूस हो रहे इर्रिटेटेशन और रेडनेस कम कर सकता है. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही रिफ्रेश भी कर सकता है.
नारियल का तेल
हमारी स्किन के लिए नारियल का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें फैटी एसिड पाया जाता है जो हमारी स्किन को मॉइस्चराज करने में मदद करता है. यह हमारी स्किन को इन्फेक्शन से भी बचे रहने में मदद करता है.
Also Read: Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका