ब्लैकहेड्स ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? जानें छुटकारा पाने का तरीका

Beauty Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल कर आप ब्लैकहेड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 18, 2024 8:30 PM

How to Remove Blackheads at Home: हम सभी यह चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा खूबसूरत बना रहे. जब हमारी त्वचा खूबसूरत होती है तो ऐसे में हमें अपने आप में एक अलग तरह का आत्मविश्वास महसूस होता है. हम खुद में अच्छा महसूस करते हैं और इसके साथ ही हमारे आस-पास रहने वाले लोग भी हमारी सराहना करते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि चेहरे पर या फिर नाक के आसपास ब्लैकहेड्स होने की वजह से हमारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए हम मार्केट में मौजूद कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें इससे छुटकारा नहीं मिलता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से अपने घर पर ही ब्लैकहेड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुल्तानी मिट्टी में मिला दें शहद और नींबू

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद और नींबू को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी और शहद आपस में मिलकर आपकी स्किन को क्लीन करते हैं जबकि, नींबू स्किन से बैक्टीरिया को खत्म करने में आपकी मदद करता है. इन तीनो चीजों को आपस में मिलाकर आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है और इसके सूखने का इंतजार करना है. जब यह हल्का सूख जाए तो इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ें. इसके बाद आपको इस मास्क को सूखने के लिए छोड़ देना है.

Also Read: Beauty Tips: काले और बेजान होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और खूबसूरत, जानें क्या है तरीका

Also Read: Skin Care Tips: क्लीन स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन

टूथपेस्ट

अगर आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर होता है स्क्रब का इस्तेमाल करना। गर आप स्क्रब करना चाहते हैं तो घर पर मौजूद टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले टूथपेस्ट को आपको अपने चेहरे पर लगा लेना होगा और इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए चेहरे पर ही छोड़ देना होगा. आपके चेहरे पर जो भी ब्लैकहेड्स होंगे वह अपने आप फूलकर बाहर निकल आएंगे. एक कॉटन बॉल की मदद से आप आप अपने चेहरे को साफ़ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल

अगर आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू के रस की जरुरत होगी. इन दोनों ही चीजों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और उस जगह पर लगा दें जहां पर ब्लैकहेड्स हैं. थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

Next Article

Exit mobile version