Beauty Tips: सिर्फ लड़कों की ही नहीं लड़कियों की भी नजरें होंगी आप पर, वैलेंटाइन डे पर इस तरह अपने चेहरे को बनाएं खूबसूरत
Beauty Tips अगर आप इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं.
Beauty Tips: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने ही वाली है. ऐसे में हर लड़की चाहती है कि इस खास दिन पर उसके बॉयफ्रेंड की नजरें सिर्फ उसी पर हो और यह दिन और भी ज्यादा स्पेशल बन जाए. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस दिन अपने पार्टनर के सामने और भी ज्यादा खूबसूरत लगना चाहती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे स्किनकेयर टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं. तो चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्किन को करें एक्सफोलिएट
अगर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा में मौजूद डेड सेल्स हट जाते हैं और फ्रेश स्किन उभरकर बाहर आ जाती है. एक्सफोलिएट करने के बाद जब आप अपनी त्वचा पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह बेहतर तरीके से आपकी त्वचा पर एब्जॉर्ब हो सकती है. एक्सफोलिएट करते समय आपको सिर्फ एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करना है ताकि आपको ज्यादा फायदा मिल सके.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
हाइड्रेशन भी है जरूरी
सर्दियों के इस मौसम में हमारी त्वचा काफी आसानी से ड्राई हो जाती है जिस वजह से चिड़चिड़ापन और खिंचाव महसूस हो सकता है. ऐसे में अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको एक ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें ह्यलुरोनिक एसिड हो. इसके अलावा आपके लिए पानी पीना भी काफी जरूरी है.
फेशियल करना जरूरी
अगर आप एक बेहतरीन दिखने वाली त्वचा पाना चाहते हैं तो आपको कभी भी फेशियल वाले पार्ट को स्किप नहीं करना चाहिए. फेशियल की मदद से आप फाइन लाइन्स, ड्राइनेस और बंद पोर्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
मौसम चाहे कोई भी हो आपको घर से बाहर निकलने से सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अगर आप बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो सूर्य से निकलने वाली हानिकारक युवी किरणों से आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है. कोशिश करें कि आप जिस सनस्क्रीन का चुनाव कररहे हैं उसमें एसपीएफ रेटिंग ज्यादा हो.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती