Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा, स्किनकेयर रूटीन में इस तरह करें गुलाबजल का इस्तेमाल
Beauty Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपनी खूबसूरती और चेहरे की रंगत को निखारने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Rose Water for Beautiful Skin: गुलाबजल का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए. केवल यहीं नहीं, गुलाबजल की मदद से आप अपने बालों को भी खूबसूरत बना सकते हैं. लें क्या आप जानते हैं आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए काफी आसानी से घर पर ही गुलाबजल बना सकते हैं. बता दें बाजार में जो गुलाबजल पाया जाता है उसमें कई बार सुगंध, रंग और अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है जो कई बार आपको स्किन को बेहतर बनाने की जगह उसकी क्वालिटी को और भी ज्यादा खराब कर देता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप काफी आसनी से अपने घर पर ही गुलाबजल तैयार कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे.
घर पर कैसे बनाएं गुलाबजल?
घर पर गुलाबजल बनाने के लिए आपको सिर्फ गुलाब की पंखुड़ियों की और डिस्टिल्ड वाटर की जरुरत पड़ेगी.
- सबसे पहले एक मटके में गुलाब की पंखुड़ियों को डाल दें और उसमें डिस्टिल्ड वाटर डालकर पंखुड़ियों को अच्छी तरह से डुबो दें.
- अब इस मटके को ढक दें और धीमी आंच पर पानी को उबालें.
- जैसे ही पानी उबल जाए, चूल्हे को बंद कर दें और पानी को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ दें
- जब पानी ठंडा हो जाए तो अब आपको गुलाब की पंखुड़ियों को छान लेना होगा और इस पानी को एक साफ बोतल में डाल लेना होगा.
Also Read: Beauty tips: खूबसूरती बढ़ाने के आसान टिप्स, स्वस्थ खानपान, व्यायाम और नींद से पाएं निखार
Also Read: Skin Care Tips: जानें क्या है चेहरे पर आलू का रस लगाने के फायदे
इस तरह करें गुलाबजल का इस्तेमाल
फेस सीरम
अगर आप गुलाबजल को फेस सीरम के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ इस तैयार किये गए गुलाबजल को अपने मॉइचराइजर में डालकर मिला देना है और इसकी एक मोटी सी परत को अपने चेहरे पर लगा लेना है. यह आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाएंगे. यह आपकी स्किन को देखने में ग्लोइंग भी बनाता हैं.
टोनर
आप गुलाबजल को टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पूरे चेहरे पर इस गुलाबजल को स्प्रे कर लेना है. अब एक रूई को गुलाबजल में डुबोकर अपने चेहरे को साफ़ कर लेना है. इससे आपका चेहरा तो साफ़ हो ही जाएगा बल्कि इसके साथ ही चेहरे पर जो एक्स्ट्रा मेकअप है वह भी हट जाएगा.
बालों के लिए परफ्यूम
गुलाबजल को अपने धुले और कंडिशन्ड बालों पर स्प्रे कर लें. यह आपको बालों को देखने में शाइनी बनाने के साथ ही उसे घना दिखने में भी मदद करेगा. केवल यहीं नहीं, इसके इस्तेमाल से आपके बालों से एक हल्की सी खुशबू भी आने लगेगी.
Also Read: Beauty Tips: घर पर पाएं कोरियन ग्लास स्किन, जाने क्या है तरीका