Beauty Tips: चेहरे पर दाग-धब्बों से लेकर एजिंग के लक्षणों को कम करेगा आलू का रस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Beauty Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल कर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 23, 2024 2:40 PM

Beauty Tips: एक खूबसूरत त्वचा हर किसी का ख्वाब होता है. अपने इस चाहत को पूरा करने के लिए अक्सर हम कई तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स काम के तो साबित हो जाते हैं लेकिन कई बार हमारे हाथ सिर्फ निराशा ही लगती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है जो अपने चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों से लेकर दिखाई देने वाले एजिंग के लक्षणों से छुटकारा पाना चाहते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए किस तरह से आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

चेहरे पर डायरेक्ट एप्लीकेशन

अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा दाग-धब्बे हैं तो आपको आलू के रस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. सबसे पहले एक आलू को अच्छी तरह से पीस लें और एक कपड़े में बांधकर उसका सारा रस निकल लें. इस रस को अपने चेहरे पर 15 मिनटों के लिए लगाकर छोड़ दें. अंत में आपको पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना होगा.

ब्यूटी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Beauty Tips: क्रिसमस पार्टी में सभी की नजरें होंगी आप पर, इस तरह से चेहरे को बनाएं एक्स्ट्रा ग्लोइंग

Also Read: Beauty Tips: जमी हुई गंदगी की वजह से डल पड़ गया चेहरा? घर पर ही इस तरह करें त्वचा को साफ

टमाटर के साथ आलू का इस्तेमाल

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे काफी ज्यादा है और आप इससे छुटकारा पाते हुए अपनी त्वचा को टोन भी करना चाहते हैं तो इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आलू का रस निकाल लें और इसमें टमाटर के रस को मिला लें. इस मिश्रण को आपको अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना होगा. अंत में पानी से अपने चेहरे को धो लें.

शहद के साथ आलू का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ड्राय हो जाती है तो आपको शहद के साथ नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको आलू के रस में थोड़े से शहद को मिला लेना है और अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना है. करीबन 20 मिनट तक इसे रहने दें और अंत में अपने चेहरे को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नमी मिलेगी.

Also Read: Beauty Tips: सर्दियों में भी चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाएगा कॉफी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Next Article

Exit mobile version