Beauty Tips: जया किशोरी ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, कहा-बचपन से लगाती हूं बस ये 3 चीज, देखें Video

Beauty Tips: जया किशोरी आज तक इस पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं और यह इनके स्किन केयर का एक बेहद अहम हिस्सा हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की बारिश और धूप से चेहरे को बचाने के लिए सन्स्क्रीन और मॉइचराइज़र का भी इस्तेमाल करती हैं.

By Bimla Kumari | July 18, 2024 5:11 PM

Beauty Tips: मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. उनके चेहरे पर न तो कोई दाग धब्बे हैं न ही कील मुहासे. हाल में ही जया किशोरी का एक विडिओ इंटरग्राम पर वाइरल हो रहा हैं जिसमें वह बताती हुई नजर आ रही हैं की वो अपने त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए क्या करती हैं.

जया किशोरी के खूबसूरती का राज

जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें जया किशोरी बता रही हैं की हर रोज वो सोने से पहले बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट लगती हैं. यह तीनों चीज हमरे घर में आसानी से उपल्बध है और साथ में इस पेस्ट को बनाना भी बहुत ही आसान हैं. उन्होंने बताया की दिनभर के भागदौड़ भरी इस लाफ में यह पेस्ट त्वचा के लिए बेहद असरदार हैं.

also read: Health Tips: अगर एक महीने तक रोजाना खाएं अदरक तो शरीर…

also read: Skin Tightening Tips: स्किन टाइटनिंग के लिए करें ये काम, बुढ़ापे में भी दिखेंगी जवां

जया किशोरी और उनकी बहन बचपन से अपने चेहरे पर लगाते हैं ये फेसमास्क

उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा की वो और उनकी बहन बचपन से लेकर आज तक इस पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं और यह इनके स्किन केयर का एक बेहद अहम हिस्सा हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की बारिश और धूप से चेहरे को बचाने के लिए सन्स्क्रीन और मॉइचराइज़र का भी इस्तेमाल करती हैं.

आप भी इस पेस्ट को घर पर बना सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए
2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और ½ छोटा चम्मच हल्दी.

also read: Astro talk: नाखून में अर्धचंद्र का बनना होता है ‘भाग्यशाली’, करियर और भाग्य देता है साथ, जानें अन्य बातें

also read: Blood Sugar Control: इन दो चीजों के बीजों से कम होगा बल्ड शुगर! आजमा कर देखें

कैसे लगाएं ये फेसपैक


तीनों चीजों को एक साफ बर्तन में मिक्स करे और रात में सोने से पहले ब्रश या हाथ के माध्यम से चेहरे पर लगाए .
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10-15 तक रखे जब तक की यह पेस्ट आपके चेहरे पर आसानी से सुख न जाए.
जब यह पेस्ट सुख जाए तो इससे ठंडे पानी से धो लें और फिर एक साफ कपड़े से चेहरे को पोंछ ले.

विवाहित महिलाएं न लगाएं ऐसी बिंदी

Next Article

Exit mobile version