23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Korean Skin Care: नाइट टाइम रूटीन से पाएं ग्लास जैसी ग्लोइंग स्किन

Korean Skin Care: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कोरियन स्किन केयर के वो नाइट टाइम स्टेप्स जो जो आपको भी एक परफेक्ट ग्लोइंग स्किन देने का काम करेगा.

Korean Skin Care: इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग के – ब्यूटी के दीवाने हो गए हैं, और कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है. अभी के समय में हर महिला को रेडिएंट और फ्लॉलेस त्वचा चाहिए, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कोरियन स्किन केयर के वो नाइट टाइम स्टेप्स जो जो आपको भी एक परफेक्ट ग्लोइंग स्किन देने का काम करेगा. रोजाना रात को नियमित रूप से इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से आपकी त्वचा भी खिली-खिली दिखेगी.

सबसे पहले करें फेस वॉश

रात में चेहरा धोना ऐसे भी बेहद जरूरी है यह हमारे त्वचा में मौजूद कीटाणु को खत्म करने का काम करता है. तो रात में सोने से पहले अपने चेहरे को पानी से धोएं, हाथों में आपकी स्किन को सूट करने वाला फेस वॉश ले और हल्के हाथों से फेस वॉश करे.

Also Read: Skincare Tips: ग्लोइंग स्किन की है चाहत, ये नेचुरल रेमेडीज हो सकती हैं आप के लिए फायदेमंद

Also Read: Skin Care: घर पर ही पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

Also Read: How to Detox Skin In Summer: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए गर्मी में स्किन को कैसे करें डिटॉक्स?

अपने स्क्रीन को एक्सफोलिएट करें

त्वचा को एक्सफोलिएट करने से स्किन में मौजूद डेड सेल्स रिमूव होते हैं लेकिन कभी भी हफ्ते में 2 बार से इस प्रक्रिया को ना दोहराएं, स्किन को एक्सप्लोइट करने से यह आपका स्किन टोन सामान्य रहता है साथ ही सेल के पुनर्जनन को भी बढ़ावा देता है.

टोनर का करे इस्तेमाल

चेहरे में टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा का पीएच लेवल बना रहता है, एक तरह से टोनर आपकी त्वचा को और हाइड्रेट करने में मदद करता है, जैसे दिन में हम टोनर का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही रात में भी टोनर का इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है.

एसेंस सीरम है जरूरी

कुरियन स्किन केयर रूटीन की बात करें तो इसमें एसेंस एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ हमारी त्वचा को नरिश करता.

Also READ: Benefits Of Earl Grey Tea: अर्ल ग्रे टी से करें दिन की शुरुआत, रहेंगे तरोताजा, जानिए कितनी सेहतमंद है यह चाय

सीरम का करे इस्तेमाल

फेस को मसाज करने की बेहद जरूरत होती है जिससे ये आपके फेस पर झुरिया आने से बचाता है, टोनर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे कि इसे आपको अपने चेहरे और गर्दन कर अच्छी तरह से लगाना है और फेस को हल्का मसाज भी देना है. अगर आपके पास किसी विशेष चीज का सीरम है जैसे की झुरियां के लिए इस्तेमाल होने वाला सीरम है तो उसे केवल झुरियां के पास ही लगाए .

शीट मास्क लगाना है जरूरी

अक्सर के-ब्यूटी फॉलो करने वाले लोगों का पसंदीदा स्टेप होता है मास्क लगाना, शीट मस्क हेयर स्किन टाइप का व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है यह आपकी त्वचा को डीप हाइड्रेशन प्रदान करते हैं और एंटी-एजिंग, एंटी-एक्ने जैसी परेशानियों से बचाता है.

Also Read: Summer Healthy Drinks: गर्मियों के मौसम में मैंगो लस्सी पीने से मिलेंगे कई फायदे, जानिए बनाने के तरीके

लोग अक्सर अपनी आंखों के पास घेरे, डल स्किन या झुर्रियों को हटाने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करते है. आई क्रीम को हमेशा अपनी आंखों के नीचले एरिया में हल्के हाथों से मसाज करे. इससे रक्त का संचालन अच्छा होगा और साथ ही आपके आंखो के पास वाली त्वचा हाइड्रेट होगी, थकान से भी राहत मिलेगा .

मॉइश्चराइजर है जरूरी

मॉइश्चराइजर करने से ये फायदा होता है की कि अभी तक हमने जितना भी स्किन केयर फॉलो किया वह हमारे त्वचा में ही लॉक हो जाता है, इसकी मदद से त्वचा को पूरा पोषण मिलता है, एक मॉइश्चराइजर त्वचा को पूरे दिन हाइड्रेटेड, पोषित और चमकदार रखता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें और अगर ड्राई स्किन है तो क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ये हर स्किन बेस्ड टाइप का मिल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें