Loading election data...

Beauty Tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल

Beauty Tips : लंबे, रेशमी और काले बाल, बस इतना ही कहना सुंदरता का परिचय देते हैं. लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसकी चाहत में कई हेयर प्रोड्क्ट यूज कर थक गए हैं. लेकिन परिणाम नहीं निकलने पर निराश हो जाते हैं लेकिन नेचर ने हमें एक सौगात दी है जिसका जादू कमाल का है.

By Meenakshi Rai | October 15, 2023 5:28 PM
undefined
Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 8

जी हां, सहजन कहिए या फिर मोरिंगा, इसकी जायकेदार सब्जी का स्वाद तो आपने जरूर लिया होगा इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में भी बहुत कुछ जानते होंगे लेकिन ब्यूटी प्रोड्क्ट के रूप में इसके फायदे बहुत कम लोग जानते हैं. तो आपको बता दें कि इसमें बालों का कायाकल्प करने की ताकत मौजूद है.

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 9

अगर आप रात में सोने से पहले सहजन की पत्तियों को चबाकर खाते हैं तो आपके बाल गजब के सुंदर होने के साथ लंबे हो जाएंगे. आप खुद ही ताज्जुब करने लगेंगे कि ऐसा भी होता है क्या ?

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 10

इसे अंग्रेजी में ड्रमस्टिक के नाम से जाना जाता है. सहजन की पत्तियां आयरन का अच्छा सोर्स है वहीं, इसमें विटामिन ए, बी, सी, बायोटिन और एमीनो एसिड भी होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को सही रखते हुए कोलेजन का उत्पादन करते हैं.

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 11

कोलेजन के काम की बात करें तो यह बाल और स्किन दोनों का ग्लो बनाए रखने में मदद करता है. इन पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों में लेप लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 12

अगर आप बिजी लाइफस्टाइल में हैं और आप मास्क बनाकर लगा नहीं पाते हैं तो हर रात सोने से पहले सिर्फ इसकी पत्तियां चबा लीजिए. मोरिंगा की पत्तियों का सेवन बाल की लेंथ बढ़ाने के साथ इसे काला भी रखेगा. वहीं, साथ ही इसके सेवन से स्किन भी चमकदार और बिना किसी दाग की सुंदर लगती है.

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 13

सहजन की पत्तियों को एक और बहुत ही शानदार फायदा है कि यह हेयर फॉल रोकने में मदद करता है..मोरिंगा या सहजन की पत्तियां कैराटीन का भी उत्पादन करती हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए मददगार होती है.

Beauty tips : अब सपना नहीं है लंबे, रेशमी और काले बाल, जानिए सहजन की पत्तियों का कमाल 14

सहजन की पत्तियों का हेयर मास्क बनाने के लिए इसमें नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल मिला लें. इसके बाद इसे अपने बालों में लगाए. आधे घंटे के बाद वॉश कर लें. ये आपके बालों को घना करने के साथ सेहत की मजबूती देता है.

Also Read: फेस्टिव मौके पर लुक का करें मेकओवर, यहां से चुनिये स्टाइलिश हेयरकट
Exit mobile version