Beauty Tips: आपके चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं आम के पत्ते, इस्तेमाल करते ही होने लगेंगे ये चमत्कारी फायदे
Beauty Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपको क्यों अपने चेहरे पर आम के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इसके फायदे क्या हो सकते हैं.
Beauty Tips: फलों के राजा आम का सीजन आ चुका है. यह एक ऐसा फल है जिसे लगभग सभी पसंद करते हैं। आम खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं उतने की फायदेमंद आम के पत्तों की भी माना जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें आप आम के पत्तों को भी खा सकते हैं और इसके कई तरह के फायदे भी होते हैं. केवल यहीं नहीं, आम के पत्तों को स्किनकेयर रूटीन में भी आज के समय में काफी तेजी से इस्तेमाल किया जाने लगा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्या होता है जब आप आम के पत्तों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो चलिए इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर
आम के पत्तों में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जब आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो इससे आपकी त्वचा सूर्य की किरणों, पॉल्यूशन या फिर अन्य फ्री रैडिकल्स की वजह से होने वाले डैमेज से सुरक्षित रहती है. नियमित तौर पर आम के पत्तों के इस्तेमाल से एजिंग के लक्षण भी कम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
एक्ने के घावों को भरने में मददगार
आम के पत्तों में मेंजीफेरिन कंपाउंड पाए जाते हैं जिनकी मदद से एक्ने की वजह से हुए घावों को भरने में मदद मिलती है. अगर आपको एक्ने की समस्या है तो ऐसे में आपको आम के पत्तों का इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करना चाहिए. आम के पत्तों के नियमित इस्तेमाल से आपको त्वचा स्मूद बनी रह सकती है.
स्किन को बनाता है ब्राइट
अगर आप अपनी त्वचा को ब्राइट बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको आम के फ्रेश पत्तों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. इन पत्तों में भरपूर मात्रा में टैरोसिनेस पाया जाता है जो स्किन डार्कनिंग की समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है. जब आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपकी त्वचा ब्राइट होती है और साथ ही आपकी त्वचा खूबसूरत भी बन जाती है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन चीजों के सेवन से जवानी में ही चेहरे पर दिखने लगेगा बुढ़ापा, डायट से आज ही करें रिमूव
कोलेजन प्रोडक्शन को करता है बूस्ट
आम के पत्तों में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिस वजह से यह कोलेजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा लचीली भी बनी हुई रहती है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर दिख रही झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है.
स्किन प्रॉब्लम्स को ठीक करने के लिए कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले आम के 5 पत्तों को ले लेना है और उसे गैस बर्नर पर भून के उसके राख को एक कटोरे में रख लें. इसके बाद आपको दो चम्मच नारियल का तेल लेकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना होगा. अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें. कुछ ही दिन ऐसा करने से आपको चेहरे में बदलाव दिखाई देने लगेंगे.
फेस मास्क इस तरह से करें तैयार
सबसे पहले आपको करीबन 5 आम के पत्तों को ले लेना होगा और उसे थोड़े से पानी में डालकर काफी अच्छे से पीस लेना होगा. अब आपको इसमें दो चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लेना होगा और पूरे चेहरे पर लगा लेना होगा. करीबन 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रखने के बाद आपको गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लेना है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: निखर कर बाहर आएगी त्वचा की खूबसूरती, कॉफी के साथ इन चीजों को मिलाकर करें चेहरे पर इस्तेमाल
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.