Beauty Tips: सर्दियों में भी आपकी त्वचा होगी चांद सी चमकदार, मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से होंगे ये फायदे
Beauty Tips: अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाकर रखना चाहते हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं.
Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं के कारण हमारी स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हम कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है. अगर आप सर्दियों के इन दिनों में भी खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और ऑइल फ्री बना सकते है. मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते है जो त्वचा में मुंहासो को खत्म करने में मदद करते हैं और आपके चेहरे को मुलायम भी बनाते हैं. इसमें मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम के गुण होते है जो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है. सर्दियों के मौसम में आपको हफ्ते में दो या तीन बार फेसपैक के तौर पर इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. चलिए इसके फायदों के बारे में जानते हैं.
त्वचा का निखार बढ़ाना
मुल्तानी मिट्टी त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करती है. नियमित तौर पर इसके उपयोग से त्वचा का रंग साफ और निखरा हुआ दिखता है. मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए. इसे स्किन पर 20 मिनट तक रहने दें और बाद सादे पानी से धो लें. इससे आपकी स्किन में तुरंत निखार आ जाएगा.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
दाग-धब्बे और झाइयां हटाना
यह त्वचा के दाग-धब्बों और झाइयों को हल्का करने में मदद करती है. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जो त्वचा को एक समान बनाते हैं. दाग-धब्बे और झाइयां हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी और दूध मिलाएं। इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
टैनिंग और सनबर्न हटाना
धूप की वजह से त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न हो जाता है. टैनिंग की समस्या होना आम बात है. इसके लिए आप चुटकीभर हल्दी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसके पेस्ट को फेस पैक की तरह कुछ देर चेहरे पर लगाकर रख सकते है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: शादी के कुछ दिन पहले न करें ये गलतियां, हो सकता है त्वचा को नुकसान
ऑइल कंट्रोल करना
ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी एक वरदान है. यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेती है, जिससे चेहरा ताजा और साफ दिखता है. ऑयली त्वचा के लिए आपको एक फेस पैक तैयार कर लेना चाहिए और इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए.
त्वचा को ठंडक प्रदान करना
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक त्वचा में होने वाले जलन से ठंडक प्रदान करता है. यह त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में भी सहायक है. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर एक पैक तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. आपकी त्वचा के लिए यह काफी ज्यादा फायदेमंद है. इनपुट: प्रिया गुप्ता