Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा मसूर दाल, इस तरह घर पर तैयार करें अमेजिंग फेस पैक

Beauty Tips: अगर आपकी त्वचा अपना नेचुरल ग्लो खो चुकी है तो ऐसे में आप उसे एक बार फिर से चमकदार बनाने के लिए मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | November 22, 2024 1:14 PM

Beauty Tips: हर किसी की यह इच्छा होती है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग होने के साथ ही खूबसूरत भी बनी रहे. अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए हम मार्केट में मौजूद कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करने लगते हैं. अक्सर ये जो प्रोडक्ट्स होते हैं वे हमें टेम्पररी रिजल्ट देते हैं. लंबे समय के लिए ये उतने ज्यादा कारगर साबित नहीं होते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं और इसके लिए हर मुमकिन तरकीब अपना चुके हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप किस तरह से मसूर दाल का इस्तेमाल कर एक अमेजिंग फेस पैक घर पर ही तैयार कर सकते हैं. ये फेस पैक आपकी मदद स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ ही टैनिंग की समस्या से भी राहत दिलाने में कर सकता है.

मसूर दाल फेस पैक

मसूर दाल फेस पैक को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख देना होगा. इसके बाद सुबह उठकर आपको इसे पीसकर एक पेस्ट तैयार करना होगा. अब इस पेस्ट में आपको नींबू का रस और एलोवेरा जेल को मिला लेना होगा. इस पैक को आप अपने चेहरे के साथ ही पूरे गर्दन पर लगा लें. इस पैक को अब आपको करीबन 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना होगा. अब आपको हल्के हाथों से चेहरे को मसाज करते हुए इसे पानी से धो लेना है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर न झुर्रियां दिखेंगी और न ही एक्ने का रहेगा खतरा, जानें और क्या हैं कच्चे आलू के फायदे

Also Read: Beauty Tips: अब नहीं सताएगा स्किन ऑइली होने का डर, घर पर बने फेस मास्क दिलाएंगे आपको राहत

मसूर दाल और बादाम फेस पैक

मसूर दाल और बादाम की मदद से फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको चार बड़े चम्मच मसूर दाल और चार बादाम को दूध में भिगो दें. जब ये दोनों ही चीजें अच्छी तरह से भीग जाए तो ऐसे में दोनों को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. करीबन 25 मिनट तक आपको इसे अपने चेहरे पर रहने देना होगा. बाद में हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को धो लें.

Also Read: Winter Skincare Tips: सर्दियों में भी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगी आपकी त्वचा, इन खास बातों का रखें ख्याल

Next Article

Exit mobile version