Loading election data...

Beauty Tips: पार्लर नहीं अब घर पर ही साफ होंगे नाखूनों में लगे पीले धब्बे, जानें क्या है तरीका

Nail Care: अगर नेल पॉलिश के इस्तेमाल से आपके नाखून भी पीले पड़ गए हैं तो ऐसे में आप इन्हें काफी आसानी से अपने घर पर ही साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ने वाली है.

By Saurabh Poddar | November 6, 2024 12:33 PM
an image

Beauty Tips: जब लड़कियां अपने नाखूनों पर डार्क रंगों के नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा जिस समस्या से जूझना पड़ता है वह है नाखूनों के पीले पड़ने की. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लंबे समय तक जब नाखूनों पर नेल पॉलिश का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में हमारे नाखूनों का प्राकृतिक रंग बदल जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस समय नाखूनों के पीले पड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल कर आप एक बार फिर से अपने नाखूनों को पहले ही तरह खूबसूरत बना सकते हैं. चलिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं.

नींबू का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने पीले पड़े नाखूनों को घर पर ही साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी लेकर उसमे एक नींबू के रस को निचोड़ देना है. अब आपको 10 से 15 मिनटों के लिए अपने नाखूनों को इस पानी में डुबोकर रखें है. नींबू का पानी आपके लिए एक नेचुरल व्हाइटनर की तरह काम करता है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर दिखाई दे रही बुढ़ापे की निशानी? इस तरह करें दूर

Also Read: Beauty Tips: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा तिल, जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

बेकिंग सोडा पेस्ट

आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर भी अपने पीले पड़े नाखूनों को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद आपको एक टूथब्रश लेकर अपने नाखूनों को इस पेस्ट की मदद से रगड़ना है. बाद में आपको अपने नाखूनों को गर्म पानी से धो लेना है.

ऐपल साइडर विनेगर

एक कटोरे में आपको ऐपल साइडर विनेगर और गर्म पानी को बराबर मात्रा में मिला लेना है. इसके बाद आपको इसमें अपने नाखूनों को 10 से 15 मिनटों के लिए डुबोकर रखें. बाद में आपको अपने नाखूनों को अच्छी तरह से धो लेना है. कुछ दिनों तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर आपके नाखूनों में लगे पीले धब्बे साफ हो सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: समय से पहले आपको बूढ़ा बनाती है खाने-पीने की यह आदतें, आज ही करें सुधार

Exit mobile version