Beauty Tips: बारिश भी आपके चेहरे से नहीं छीन पाएगी चमक, जानें क्या है इसे बचाने तरीका

Skin Care Tips: अगर आपको बारिश के मौसम में चेहरे से ग्लो गायब होने का डर लगा रहता है तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की है.

By Saurabh Poddar | July 16, 2024 1:38 PM

Monsoon Skin Care Tips: भीषण गर्मियों के बाद अब मानसून ने भारत में दस्तक दे दी है. बारिश का मौसम जहां एक तरफ हमें गर्मी से राहत दिलाता है वहीं, दूसरी तरफ यह अपने साथ कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स भी लेकर आता है. इन स्किन प्रॉब्लम्स की वजह से अक्सर हम अपने चेहरे की चमक खो देते हैं. कई बार बरसात के मौसम में कुछ लोगों को कील-मुंहासों और स्किन इन्फेक्शन की भी समस्या होने लगती है. जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है उन लोगों को बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मानसून के इस सीजन में आपको स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की कोइस समस्या न हो तो हमारे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपनी स्किन को ड्राई रखें

अगर आप मानसून के दौरान बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन्स को दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रोजाना नहाना चाहिए. केवल यहीं नहीं, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपकी स्किन ड्राई रहे. अगर आपके शरीर के किसी हिस्से से ज्यादा पसीना आता है तो आपको उसे अच्छी तरह से धो लेना चाहिए. ऐसा करने से आप किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन से बचे हुए रह सकेंगे. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप इस तरह के कपड़े पहनें जो आसानी से सूख जाए.

Also Read: Skin Care: झुर्रियों से पाना चाहते हैं छुटकारा? आज ही इन आदतों में करें सुधार

Also Read: Beauty Tips: चांद सा चमक उठेगा चेहरा, दही और बेसन के साथ मिला दें बस ये एक चीज

Also Read: Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में होनी वाली स्किन ऐलर्जी से बचने के लिए फॉलो करें ये तरीके

अपने पैरों को न करें नजरअंदाज

मानसून के दौरान हमारे पांव अक्सर पानी के सम्पर्क में आते हैं. केवल यहीं नहीं, जो लोग अक्सर जूते और मोज़े पहनकर रहते हैं उनके पैरों में भी अक्सर नमी बनी रहती है. इन्हीं कारणों से कई बार हमें फंगल इन्फेक्शन से भी जूझना पड़ता है. अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो जूते पहनने से पहले अपने मोजों में एंटी-फंगल पाउडर जरूर डाल लें. यह पाउडर आपको कई तरह की समस्याओं से बचाकर रखेगा.

पर्याप्त मात्रा में पीएं पानी

अक्सर हम बरसात के दिनों में पानी पीना कम कर देते हैं. इसके पीछे अक्सर हम कारण देते हैं कि हमें प्यास नहीं लगती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको संभाल जाने की जरुरत है. भले ही मौसम कितना ही ठंडा क्यों न हो आपको पसीना जरूर आता है और आप अपने शरीर से काफी मात्रा में पानी खो भी देते हैं. आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि बरसात के दिनों में भी आप उचित मात्रा में पानी जरूर पीएं. आपको कितने पानी की जरुरत है वह आपके उम्र और एक्टिविटी लेवल्स पर निर्भर करता है.

एंटीबायोटिक जेल फायदेमंद

बारिश के इन दिनों में कई बार आपके चेहरे पर बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं जिस वजह से आपके पूरे चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं. अगर आप इस तरह की किसी भी समस्या से खुद को बचाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको दिन में कम से कम दो बार एक माइल्ड एंटी एक्ने फेस वाश से चेहरे को धोना चाहिए. केवल यहीं नहीं, आपको नॉर्मल पानी से भी बीच-बीच में अपने चेहरे को धोते रहना चाहिए.

Also Read: Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका

Next Article

Exit mobile version