Beauty Tips: सर्दियों में भी चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाएगा कॉफी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Beauty Tips: अगर आप सर्दियों के इन दिनों में भी अभी त्वचा की रंगत को बरकरार रखना चाहते हैं तो इस तरह से आपको कॉफी का इस्तेमाल करना चाहिए. चलिए जानते हैं.

By Saurabh Poddar | December 16, 2024 12:41 PM

Beauty Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है. खासकर जब बात आती है सर्दियों कि तो इन दिनों में हमें स्किन से जुड़ी सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सर्दियों के इन दिनों में हमारी त्वचा अपनी नेचुरल ग्लो खो देती है और इसके साथ ही रूखी और बेजान भी लगने लगती है. वैसे तो हम अपनी त्वचा को इन दिनों में ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, इसके बावजूद भी हमारे हाथ निराशा ही लगती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से सर्दियों में भी अपने चेहरे की रंगत को निखारने और उसे खूबसूरत बनाए रखने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

कॉफी की मदद से स्किन को करें क्लीन

अगर आप अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले उसकी अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए. ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए यह सबसे पहला स्टेप है. अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर को दो चम्मच दूध में मिला देना है. अब इस पेस्ट को एक कॉटन बॉल की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना है. करीबन 5 मिनट सर्कुलर मोशन में रगड़ने के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

Also Read: Beauty Tips: डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलु उपाय, ट्राय करने पर जरूर होगा फायदा

Also Read: Beauty Tips: चेहरे की रंगत देख चौंक जाएगी दुनिया, आज ही डायट में शामिल करें ये 5 चीजें

कॉफी से करें स्क्रब

अगर आप अपने चेहरे को स्क्रब करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी पाउडर का इस्तेमाल स्क्रब की तरह करने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर को एक चम्मच ब्राउन शुगर और शहद के साथ मिला लेना है. इसके बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाकर आपको मसाज करना है.

फेस मास्क

चेहरे की रंगत को निखारने में कॉफी फेस मास्क आपकी काफी मदद कर सकता है. इस फेस मास्क को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर के साथ एक चम्मच चावल के आटे और एक चम्मच शहद को मिला लेना होगा. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.

फेशियल मसाज

चेहरे को खोयी हुई निखार को वापस लाने में यह फेशियल मसाज आपकी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच कॉफी पाउडर को मिला देना होगा. इसके बाद आपको इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना होगा. इस पेस्ट की मदद से अपने चेहरे को 5 से 10 मिनट तक मसाज करते रहें.

Also Read: Beauty Tips: रात के समय स्किनकेयर रूटीन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, चेहरा हो सकता है बर्बाद

Next Article

Exit mobile version