Loading election data...

Beauty Tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स

Beauty Tips : आपके होंठों की चमक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. लेकिन अगर होठों पर कालापन छाने लगे तो यह अपनी असली रंगत खोने लगती है जिसका असर आपके चेहरे पर साफ दिखने लगता है. कुछ खास टिप्स अजमाकर आप पुरानी चमक वापस ला सकते हैं.

By Meenakshi Rai | July 20, 2023 9:01 PM

Beauty Tips : महिला हो या पुरूष, हर कोई खूबसूरत लगना चाहता है. आपकी खूबसूरती निखारने में होठों का अहम हिस्सा होता है. लेकिन कई कारणों से आपके होंठ अपनी असली चमक खो देते हैं. होठों का कालापन कई वजहों से हो सकता है, जिनमें आनुवांशिकी, जीवनशैली की आदतें और कुछ चिकित्सीय स्थितियां शामिल हैं. लेकिन ऐसे कई घरेलू ट्रीटमेंट भी हैं जो काले होंठों का इलाज करने में आपकी सहायता कर सकते हैं.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 7

Sugar Scrub: शुगर स्क्रब बनाने के लिए ऑलिव ऑयल या शहद में थोड़ी चीनी मिलाएं. इसे अपने होठों पर कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे मसाज करें और फिर वॉश कर लें. यह आपके होठों को एक्सफोलिएट करने और डेड सेल्स को हटाने में मदद करेगा जो अक्सर कालेपन का कारण बनती हैं.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 8

Almond Oil: बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और काले होंठों को मॉइस्चराइज और हल्का करने में मदद कर सकता है. सोने से पहले अपने होठों पर बादाम का तेल लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 9

Lemon Juice: नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकता है. अपने होठों पर थोड़ा सा नींबू का रस लगाएं और इसे पानी से धोने से पहले लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें. बेहतर रिजल्ट के लिए रोज इसका प्रयोग करें.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 10

Beetroot Juice: लाल रंग से सराबोर चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकता है. रोज सोने से पहले अपने होठों पर थोड़ा सा चुकंदर का रस लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें. सुबह इसे धो लें.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 11

Cucumber: कई गुणों से भरपूर खीरे में ठंडक और चमक लाने वाले गुण भी होते हैं जो आपके होठों पर पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं. खीरे को टुकड़ों में काट लें और उन्हें अपने होठों पर कुछ मिनट के लिए रगड़ें. पानी से धोने से पहले इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें.

Beauty tips : डार्क लिप्स की लौट आएगी लाली, अजमाइए होम सिक्रेट्स 12

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी होंठों की रंगत वापस पा सकते हैं. लेकिन यह भी ध्यान देना जरूरी है कि इसके साथ ही धूम्रपान या अत्यधिक कैफीन के सेवन जैसी आदतों से बचना भी महत्वपूर्ण है, जो होंठों के कालेपन का कारण बन सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version