17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: खुल गया कोरियन स्किनकेयर रूटीन का राज, अब घर पर आसानी से पाएं कांच जैसी चमकदार त्वचा

Skin Care Tips: अगर आप अपने घर पर ही बिना ज्यादा पैसे खर्च किये बिना ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में कोरियन स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं.

Korean Skincare Routine: आज के समय में जिसे देखो वह कोरियन स्किनकेयर रूटीन के बारे में जानना चाहता है और इसके साथ ही उनकी तरह ही खूबसूरत त्वचा पाने की भी चाहत लोगों में बढ़ती जा रही है. बता दें अगर आप कोरियन स्किनकेयर रूटीन को फूलो कर ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. कोरियन ब्यूटी की अगर बात करें तो इसमें आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशनल ऑर्गनिक इंग्रीडिएंट्स का काफी जबरदस्त ताल-मेल देखने को मिलता है. कारण यहीं है कि स्किनकेयर की दुनिया में आज इसका इतना बड़ा नाम हो चुका है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप काफी आसानी से ज्यादा पैसे खर्च किये बिना ही अपने घर पर कांच जैसी चमकदार त्वचा पा सकते हैं. चलिए इन स्टेप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.

क्लींजर

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सबसे पहला स्टेप यहीं हैं कि आप अपनी त्वचा की क्लीनिंग करें. क्लींजर का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा से अशुद्धियों, धूल-मिट्टी और मेकअप को हटा सकते हैं. एक जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें या तो फोम बेस्ड या फिर वाटर बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्लींजर का इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से गीला कर लें उसके बाद इसपर क्लींजर का इस्तेमाल करें.

Also Read: Beauty Tips: इन चीजों का इस्तेमाल कर मिनटों में घर पर ही पाएं ग्लोइंग चेहरा, यहां जानें रेसिपी

Also Read: Skin Care: अनार के छिलकों से दूर होगे मुहांसे, बाल होंगे मजबूत, ऐसे करें इस्तेमाल

टोनर

आपको अपने चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके त्वचा की पीएच लेवल्स बरकरार रहती है. जब आप अपनी त्वचा पर टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में कोई भी प्रोडक्ट आपकी स्किन पर ज्यादा बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब हो पाता है. जब आप अपने लिए एक टोनर का चुनाव कर रहे हों तो इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसमें हाईऐल्युरोनिक एसिड, ग्रीन टी या फिर एलो वेरा जरूर मौजूद है. एक कॉटन बॉल की मदद से टोनर को अपने पूरे चेहरे और हाथों पर लगा लें.

एसेंस

एक ग्लोइंग त्वचा पाने में एसेंस आपकी काफी मदद कर सकता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही आपकी त्वचा को रिपेयर करने और नए सेल्स को जेनरेट करने में मदद करता है. कोशिश करें कि आप जिस एसेंस को चुन रहे हैं वह हाइड्रेटिंग हो और उसमें फर्मेन्टेड एक्सट्रैक्ट्स या हयालूरोनिक एसिड जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों. टोनर का इस्तेमाल करने के बाद एसेंस का इस्तेमाल करना सबसे फायदेमंद होता है.

Also Read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चांद सा चमकाएं चेहरा, लगाएं ये पैक

सीरम

अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स, डार्क सर्कल्स या फिर एक्ने है तो ऐसे में सीरम इन्हें दूर करने में मदद कर सकता है. एक ऐसे सीरम को चुनें को किसी भी स्पेसिफिक प्रॉब्लम को टारगेट करता हो. आपके सीरम में ब्राइटनेस के लिए विटामिन-सी और जलन शांत करने के लिए नियासिनमाइड मौजूद हों.

मॉइस्चराइजर

आपकी त्वचा पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. यह आपि त्वचा में हाइड्रेशन को लॉक करता है और इसके साथ ही एक प्रोटेक्टिव बेरियर भी बना देता है. अपने स्किन टाइप के अनुसार एक मॉइस्चराइजर को चुनें. चाहे वह ऑइली स्किन के लिए हल्का जेल हो या ड्राई त्वचा के लिए रिच क्रीम. नमी को बरकरार रखने के लिए इसे अपनी दिनचर्या के अंतिम चरण के रूप में अप्लाई करें.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे की रंगत को बेहतर बनाएंगे ये टिप्स, चमक देख उड़ जाएंगे सभी के होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें