Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Beauty Tips : अपनी स्किन के अनुसार यदि आप चेहरे को सही तरीके से धोते हैं तो आपकी त्वचा में निखार और ग्लो आ सकता है.

By Shinki Singh | January 13, 2025 1:33 PM

Beauty Tips : हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकदार और आकर्षक दिखे लेकिन इसके लिए केवल महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही काफी नहीं है. यदि आप अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन को साफ रखें. उसके लिये सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन कैसी है.अपनी स्किन के अनुसार यदि आप चेहरे को सही तरीके से धोते हैं तो आपकी त्वचा में निखार और ग्लो आ सकता है.

ड्राइ स्किन

ड्राइ स्किन में अक्सर आप खिंचाव महसूस करती है तो अपने चेहरे को पानी से धोना शुरु कर दीजिये आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि बार-बार चेहरा धोने से ड्राइ स्किन और भी अधिक शुष्क हो सकती है. यदि आपकी त्वचा ड्राइ है तो सबसे अच्छा होगा कि आप दिन में एक बार से अधिक अपना चेहरा न धोएं ताकि त्वचा की नमी बनी रहे और वह और अधिक शुष्क न हो.

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन में अक्सर माथे, नाक और ठोड़ी से तेल निकलता है जिससे तैलीय अहसास होता है. कई लोग इस समस्या से बचने के लिए बार-बार अपना चेहरा धोते हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. यदि आपकी ऑयली स्किन है तो आपको दिन में 2 बार से अधिक अपना चेहरा नहीं धोना चाहिए. क्योंकि चेहरा बार-बार धोने से प्राकृतिक तेल हट सकता है और त्वचा अधिक तेल उत्पन्न करने लगेगी जिससे समस्या बढ़ सकती है.

मिश्रित त्वचा

मिश्रित त्वचा में कभी त्वचा तैलीय हो जाती है तो कभी शुष्क महसूस होती है. ऐसी त्वचा की देखभाल में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. इस प्रकार की त्वचा में दिन में 2 से 3 बार पानी का इस्तेमाल न करना बेहतर होता है. क्योंकि इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ओवर-ड्राइनेस या अतिरिक्त तेल की समस्या से बचा जा सकता है.

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Next Article

Exit mobile version