Beauty Tips: चेहरे की चमक देख चौंक जाएगी दुनिया, सोने से पहले इन चीजों का करें इस्तेमाल

Beauty Tips: अगर आप ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हर दिन सोने से अपने चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. ये सभी नेचुरल चीजें हैं और काफी आसानी से आपके घर पर ही मिल जाएंगी.

By Saurabh Poddar | October 16, 2024 12:35 PM

Tips for Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग बनी रहे. इसके लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स हमें सूट कर जाते है लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी हमारी त्वचा डल या फिर बेजान ही लगती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो एक ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं और यह भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किये. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके घर पर ही मौजूद हैं और इनका इस्तेमाल रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर कर आप काफी आसानी से खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आलू का रस और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर आपको अपने चेहरे पर कहीं भी टैनिंग या फिर डार्क धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में यह मिक्सचर आपकी काफी मदद कर सकता है. जब आप अपने चेहरे पर आलू के रस और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में स्किन में मौजूद पोर्स खुलने लगते हैं. आप इन दोनों चीजों को मिलाकर अपने चेहरे के लिए एक टोनर भी तैयार कर सकते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा खूबसूरत और हेल्दी नजर आने लगेगा. इस मिक्सचर को तैयार करने के लिए आपको एक बड़े साइज के आलू को ले लेना है और इसे अच्छी तरह से छील लेना है. अब आपको इस आलू को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लेना होगा जिससे कि उसमें मौजूद पानी अच्छी तरह से अलग हो जाए. अब आपको इसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला देना होगा. अब आप इसे कॉटन पैड की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं. कुछ देर रखने के बाद आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना होगा.

Also Read: Beauty Tips: 50 की उम्र में भी चेहरे पर नहीं दिखेगी बुढ़ापे की निशानी, आज ही डायट में शामिल करें ये चीजें

Also Read: Beauty Tips: उपवास के बावजूद करवा चौथ के दिन दिखें सबसे ग्लोइंग और खूबसूरत, यहां जानें क्या है तरीका

शहद और मलाई का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई रहती है तो ऐसे में शहद और मलाई का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई भी नहीं लगती है और देखने में भी काफी ज्यादा साफ लगने लगती है. अगर आप इस क्रीम को तैयार करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक मीडियम साइज कटोरे में एक चम्मच मलाई को ले लेना होगा. अब आपको इसके एक चम्मच शहद को मिला देना होगा. दोनों ही चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर अब आपको अपने चेहरे पर लगा लेना होगा. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रहने देना होगा. अब आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो लेना होगा. बता दें जब आप एक बार इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर लें तो इसके बाद अपने चेहरे पर किसी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें.

Also Read: Beauty Tips: खुल गया कोरियन स्किनकेयर रूटीन का राज, अब घर पर आसानी से पाएं कांच जैसी चमकदार त्वचा

Next Article

Exit mobile version