Beauty Tips: क्या है इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क? काफी तेजी से इंटरनेट पर हो रहा वायरल

Instant Glow Face Mask: आये दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं. ऐसे में आज के समय में इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर यह है क्या? चलिए जानते हैं.

By Saurabh Poddar | August 29, 2024 12:08 PM

What is Instant Glow Face Mask: आज के व्यस्त जीवन में हमारे लिए अपने सेहत और चेहरे का ध्यान रखना काफी ज्यादा हो जाता है. लंबे समय तक इन चीजों को नजरअंदाज करने से इसका सीधा असर आपके चेहरे पर देखने को मिलता है. जब हम अपने चेहरे का ख्याल रखना बंद कर देते हैं तो ऐसे में आपका चेहरा डल और काफी थका हुआ लग सकता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों एक लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिन्हें अपने चेहरे पर दोबारा से वह खोया हुआ ग्लो वापिस लाना है. आज हम आपको एक ऐसे फेस मास्क या फिर ब्यूटी हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के समय में काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

क्या है इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क?

अगर आप एक खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उसे डिटॉक्स करें. अपनी स्किन को खूबसूरत बनाये रखने के लिए यह भी काफी जरुरी है कि आप मॉइस्चराइज करें और हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें. आज हम जिस इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क की बात कर रहे हैं उसकी मदद से इन सभी चीजों को हासिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर किस तरह से यह फेस मास्क आपकी मदद कर सकता है और इसे तैयार करने का तरीका क्या है.

Also Read: Beauty Tips: घर पर पाएं कोरियन ग्लास स्किन, जाने क्या है तरीका

Also Read: Skin Care Tips: पिंपल्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे, आसानी से बनने वाले ये फेस पैक

चिया सीड्स ग्लो वापस लाने में करेगा मदद

अगर आप इस इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क को तैयार करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको चिया सीड्स, दूध और शहद की जरुरत पड़ेगी. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच चिया सीड्स को दूध में भिगोकर रख देना होगा. ध्यान में रखें कि यह दूध ठंडा हो. आप इसे दूध में तबतक भिगोकर रख सकते हैं जब तक चिया सीड्स उसे अच्छी तरह से सुखा दें या फिर सोख लें. आखिर में आपको इसमें शहद मिलाना है और इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा लेना है. अब चेहरे पर इस मास्क को 30 से 40 मिनट तक रहने दें. अब आपको हल्के हाथों से अपने चेहरे को स्क्रब करना है और रूई की मदद से अपने चेहरे को साफ़ भी कर लेना है. साफ़ कर लेने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से ठंडे पानी से धो लें.

Also Read: Lifestyle Tips: आपके दिल के कमजोर होने का कारण बनती हैं ये आदतें, जल्द ही करें सुधार

Next Article

Exit mobile version