Hair Treatment: चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी को अपने बाल प्यारे होते हैं. कारण है, सुंदर व स्वस्थ बाल न सिर्फ हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हमारे स्कैल्प को बाहरी प्रदूषण तथा अन्य हानिकारक तत्वों से भी सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. ऐसे में बालों की उचित देखभाल बेहद जरूरी है और यह तभी संभव है, जब आपको पता हो कि आपके बाल किस प्रकार हैं. यह जानना काफी मुश्किल नहीं है. यहां बताये जा रहे कुछ टिप्स को ध्यान में रख कर आप बहुत आसानी से अपने बालों की प्रकृति का पता लगा सकती हैं.
आइने के सामने खड़ी हो जाएं और अपने बालों को बीच से दो भागों में बांटें. अब किसी भी एक हिस्से के बालों को समेट कर अपने हाथों से पकड़ें. अगर आपके बालों का घनत्व बढ़िया होगा यानी वे घने होंगे, तो ऐसा करने से आपको आपका स्कैल्प नजर नहीं आयेगा, जबकि कम घने या पतले या छरहरे बालों को इस तरह से पकड़ने पर स्कैल्प की त्वचा दिखने लगती है.
अपने बालों को किसी अच्छे शैंपू और कंडीशनर की मदद से धोएं. फिर उन्हें सूखने दें. अब एक सादे कागज पर एक सामान्य धागे का एक मीटर टुकड़ा काट कर रखें. उसके समानांतर अपने बाल का एक धागा भी रखें. अगर आपका बाल उस धागे से मोटा है, तो मतलब आपके बाल घने हैं. अगर वो धागे से पतला है, मतलब आपके बाल पतले हैं.
Also Read: छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए
आपका स्कैल्प भी आपके बालों के बारे में बताती है. इसके बारे में जानने के लिए आप कभी रात में अपने बालों को शैंपू से धोएं और सोने से पूर्व उन्हें सूखा लें. सुबह सोकर उठने के बाद सबसे पहले एक टिश्यू पेपर से अपने माथे को पोंछे. अगर वह चिपचिपा हो जाये, तो इसका मतलब है कि आपके बाल ऑयली हैं, अगर वह सूखा रहे, तो समझ लें कि आपके बाल ड्राइ हैं.
बालों का पैटर्न कई तरह का हो सकता है- सीधे, घुंघराले या तरंगित.यदि आपके बाल ऊपर सिरे से लेकर निचले सिरे तक सीधे हों, तो इसका मतलब है कि वे स्ट्रेट हैं. ऐसे बालों में कर्लर लगाने पर भी वे कर्ल नहीं हो पाते. कर्ली बाल प्राकृतिक रूप से मैगी की तरह होते हैं, जिगजैग पैटर्न वाले. तरंगित बाल या वेभी हेयर न तो पूरी तरह से सीधे होते हैं और न ही कर्ली.
Also Read: Benefits of Hugging: गले लगाने के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ जानिए…
बाल चाहें कैसे या किसी भी पैटर्न के हों, उन्हें साफ करने के लिए हमेशा माइल्ड शैंपू का उपयोग करना ही बेहतर होता है. अधिक केमिकल युक्त शैंपू का उपयोग करने से अक्सर बाल काफी कड़े, बेजान और कमजोर हो जाते हैं. शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें. इससे बालों की आंतरिक परत सुरक्षित रहती है.