Loading election data...

लंच के बाद तुरंत पानी पीते हैं तो हो जाएं सतर्क, ये हो सकते हैं डाइजेशन को बड़े नुकसान

Water Drinking habits : पानी पीना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पीते हैं तो कई तरह की बीमारियों से बचे रह सकते हैं. लेकिन कई बार लोग खाना खाते समय या खाने के तुरंत पानी पीने लगते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनका […]

By Rinki Singh | May 21, 2024 6:00 AM
an image

Water Drinking habits : पानी पीना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पीते हैं तो कई तरह की बीमारियों से बचे रह सकते हैं. लेकिन कई बार लोग खाना खाते समय या खाने के तुरंत पानी पीने लगते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनका खाना अच्छी तरह पच जाएगा लेकिन होता इसका उल्टा है. खाने के तुरंत बाद पानी पीने से भोजन पचने की तेजी में कमी आती है. डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं हैं. डॉक्टर्स बताते हैं कि खाने के तुरंत बाद पानी पीना एसिडिटी और ब्लोटिंग का कारण बन सकता है. खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. इसलिए खाने के थोड़ी देर बाद ही पानी पीना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कि भोजन के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए. इसके क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने के क्या नुकसान है

1. पेट में गैस सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं.
2. शरीर में ब्लड का शुगर लेवल बढ़ सकता है.
3. पेट और पाचन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं.
4. खाने के तुरंत बाद पानी पीने से आपका मोटापा बढ़ सकता है.

खाना खाने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए

खाना खाने के बाद हमारे शरीर को कम से कम दो घंटे का समय लग जाता है भोजन को पचाने में. अगर इस बीच आप पानी पीते हैं तो इससे आपके डाइजेशन पर असर पड़ता है. इसलिए खाना खाने के 45 से 60 मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए. अगर आपको प्यास बहुत ज्याद लग रही हो तो आप एक दो घूंट पानी पी सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि पानी हल्का गर्म हो.

ASLO READ: Skin Care: घर पर ही पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

ALSO READ: Benefits Of Jumping Rope: गर्मियों में फिटनेस को बरकरार रखने के लिए रस्सी कूदना एक अच्छा विकल्प, जानिए इसके फायदे

खाने के बाद सही समय पर पानी पीने के है कई लाभ

खाना खाने के एक घंटे के बाद पानी पीने से वजन कंट्रोल में रहता है.

खाने के बाद सही समय पर पानी पीने से पाचनक्रिया ठीक रहती है.

खाने के थोड़ी देर बाद पानी पीने से गैस और एसिडिटी की समस्याएं नहीं होंगी.

खाने के बाद पानी देर से पीने से शरीर भोजन के पोषक तत्वों को अच्छी तरह अवशोषित कर लेता है .

खाना खाने के एक घंटे के बाद पानी पीने से नींद न आने की समस्याएं दूर होती हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version