26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Benefits Of Boiled Egg Water: अंडे उबालने के बाद नहीं फेंके उसका पानी, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Benefits Of Boiled Egg Water: अंडे के छिलकों में पर्याप्त मात्रा में कैल्श‍ियम, पोटैशियम और थोड़ी मात्रा में फास्फोरस, मैगनीशियम व सोडियम पाया जाता है.ऐसे में जब आप अंडा उबालते हैं तो ये तत्व पानी में मिल जाते हैं.

Benefits Of Boiled Egg Water: संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे ये कहावत तो आप ने जरूर सुनी होगी. अंडों के फायदे के बारे में तो आप जानते ही होंगे पर क्या आपने कभी उबले हुए अंडों के पानी को कभी किसी चीज में इस्तेमाल किया है. सुनकर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा पर यह सच है. जी हां, उबले हुए अंडों का पानी का बहुत सी चीजों में फायदा है. आइए जानते हैं उबले हुए अंडों का बचा हुआ पानी कैसे इस्तेमाल में ला सकते हैं.

पोषक तत्व

अंडे के छिलकों में पर्याप्त मात्रा में कैल्श‍ियम, पोटैशियम और थोड़ी मात्रा में फास्फोरस, मैगनीशियम व सोडियम पाया जाता है.ऐसे में जब आप अंडा उबालते हैं तो ये तत्व पानी में मिल जाते हैं.ये सभी तत्व पौधों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.पौधों को अपनी कोशिकाओं के विकास के लिए इन सारे तत्वों की जरूरत होती है.

टमाटर के पौधों के लिए फायदेमंद

ऐसे पौधे जो धून न लगने के कारण खराब हो जाते हैं उनके लिए अंडों का उबला पानी बेहद फायदेमंद होता है. ये पानी खाकर टमाटर और मिर्च के पौधों के लिए काफी उपयोगी हैं.

स्किन के लिए फायदेमंद अंडा का छिलका

वहीं, अंडे के छिलके को पीस कर शहद के साथ चेहरे पर लगाते हैं तो ग्लोइंग स्किन मिलता है.पिंपल्स, टैनिंग, दाग-धब्बे दूर करने का काम करता है.इसके अलावा इसे सिरका या नींबू के साथ भी लगा सकते हैं.चेहरे पर हुए पुराने दाग को भी यह खत्म कर देता है.मतलब अंडा सेहत, खूबसूरती तो देता ही ये हमारे पौधे में भी जान डालने का काम करता है.

अंडे के छिलके भी हैं बहुत फायदेमंद

अंडे पानी के अलावा इसके छिलके भी बहुत फायदेमंद है. छिलकों को पीसकर पौधों में खाद की तरह डाल सकते है. इससे पौधों की जड़ें मजबूत होगी और ग्रोथ बढे़गी. अंडे का सेवन अधिकतर लोग करते हैं. कुछ अंडे को उबालकर खाते हैं तो कई इसे आमलेट की तरह खाना पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें