16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए गर्मियों में हर दिन लस्सी और छाछ पीने से क्या होता है

गर्मियों के समय लस्सी और छाछ पीना किसे पसंद नहीं होता है. गर्मियों में इनका सेवन करने से आपके स्वास्थ्य को लाभ मिल सकता है.

गर्मियों के समय में लस्सी और छाछ पीना सभी को पसंद होता है. ये स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. गर्मियों के लिए इन्हें परफेक्ट माना जाता हैं. इन्हें पीकर आप फ्रेश महसूस करते हैं और ये आपके शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है. अगर आप गर्मियों में हर दिन लस्सी या छाछ पीएंगे तो गर्मी से लड़ना आपके लिए आसान हो जाएगा.

Also Read: Summer Healthy Drinks: गर्मियों के मौसम में मैंगो लस्सी पीने से मिलेंगे कई फायदे, जानिए बनाने के तरीके

लस्सी और छाछ पीने के फायदे

लस्सी और छाछ दोनों आपको हाइड्रेट करने का काम करते हैं जो गर्मियों के मौसम में काफी जरूरी होता है.

ये दोनों ड्रिंक दही से बनाए जाते हैं जिसमे बहुत सारे प्रोबियोटिक्स होते हैं जो आपके डाइजेशन के लिए अच्छा होता है. ये गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं को दूर रखता है.

हर दिन इसके सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम रहता हैं और ये हार्ट के लिए भी अच्छा होता है.

लस्सी और छाछ आपको ऊर्जा देने का काम करता हैं, क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

इससे आपके दांत और हड्डियां मजबूत बने रहते हैं क्योंकि ये कैल्शियम का अच्छा स्रोत होता है.

ये ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मदद करता है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

लस्सी और छाछ पीने से आपका गट स्वस्थ बना रहता है, और इससे आप अपने वजन को भी मैनेज कर पाते हैं.

Also Read: Summer Fruits For Child : गर्मियों के मौसम में बच्चों को रोजाना खिलाएं ये फल, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

ज्यादा सेवन भी अच्छा नहीं होता है

लस्सी और छाछ के अधिक सेवन से भी आपको हानि हो सकती है. जरूरी है कि इसका सेवन नियंत्रित रूप से किया जाए. दिन में आपको सिर्फ 1 – 2 ग्लास लस्सी या छाछ पीना चाहिए. इसके अधिक सेवन से आपको पाचन में परेशानी हो सकती है. अत्यधिक चीनी या फल वाली लस्सी पीने से आपका वजन भी बढ़ सकता है. हालांकि लस्सी और छाछ पीना अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित होता है लेकिन अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात कर लीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें