Benefits of Papaya Seeds: पपीते का बीज फेंकने से पहले 10 बार सोचें, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Benefits of Papaya Seeds: हम सब जानते हैं कि पपीता पोषकतत्वों से भरपूर होता है. लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की पपीते के साथ-साथ पपीते का बीज भी पोषकतत्वों से भरपूर होता है. आईए जानते हैं पपीते के बीज के यह पांच बेस्ट फायदे.

By Astha Singh | January 27, 2025 2:09 PM

Benefits of Papaya Seeds: पपीता खाना तो सबको पसंद है और हो क्यों न हो गुणों खजाना जो है. हम सब जानते है कि, पपीता में कितने पोषकतत्व पाये जाते हैं जो इसे सुपर फूड बनता है. लेकिन जब हम पपीता खाते हैं तो, छिलके के साथ-साथ उसके बिज को भी फेंक देते हैं. जबकि जितना पपीता खाना फायदेमंद होता है, उतना हि पपीते का बीज भी फायदेमंद होता है. पपीते के बीज में हेल्दी फैट्स, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, जिंक, फास्फोरस, मैग्नीशियम और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं. जो आपके सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचता है. आइए जानते है पपीते के 5 जबरदस्त फायदों के बारे में.

कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है

पपीते के बीज का सेवन करने से बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. पपीते में मौजूद फाइबर, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करता है साथ हि पपीते के बीज में ओलिक एसिड और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं.

हेल्थ से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Health Tips: खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे, जानिए कैसे बनाता है शरीर को मजबूत

यह भी पढ़ें: Health Tips: कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कम? इन तरीकों से करें अदरक का सेवन

पीरियड्स के दर्द को कम करता है

अगर आप पीरियड्स के दर्द से परेशान रहती हैं तो पपीते के बीज का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होगा. पपीते के बीज में कैरोटीन होता है जो एस्ट्रोजन हार्मोन को नियंत्रित करता है जिससे पीरियड्स के दर्द से आराम मिलता है. इतना हि नही बल्कि पपीते में विटामिन सी जैसे अन्य पोषकतत्व पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: जाने शरीर के लिए क्यों आवश्यक है विटामिन D? सूरज से कब और कितना लेना चाहिए

पाचन क्रिया को मजबूत करता है

पपीते के बीज में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन और एंजाइम्स होते हैं जो पेट के समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं. पपीते का बीज कब्ज, अपच और गैस जैसे समस्यों को कम करता है. पपीता के बीज में मौजूद फाइबर और एंजाइम्स आंत को स्वस्थ बनेने में और पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips:- बस एक इलायची से बीमारियां भाग जाएंगी आपसे कोसो दूर

लिवर को हेल्दी बनता है

अगर आपको लिवर से संबंधित कोई समस्या है तो आप पपीते के बीज का सेवन शुरू कर दें. पपीते में मौजूद एंजाइम्स और पोषक तत्व लिवर को डिटॉक्स कर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलते हैं. आप पपीते के बीच के रस में नींबू मिलाकर सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health tips: आज से खत्म करें प्लास्टिक के बने बर्तनों की आदत ,नही तो पड़ सकता है महंगा

त्वचा के लिए है फायदेमंद

पपीते के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स होते हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं. पपीते में पिपेन नामक तत्व पाया जाता है जो त्वचा से किल मुहासों को कम कर डैमेज सेल्स को रिपेयरे करता है. पपीते के बिज में एंटी एजिंग गुण पाया जाता है जो आपके त्वचा को झुर्रियों से बचाता है. आप पपीते के बीज को फेसमास्क या फेसपैक बनाकर भी यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में है विटामिन डी की कमी, खाने में शामिल करें इन चीजों को

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version