Benefits of Rice Water: चावल का पानी वजन घटाने में भी है असरदार, मिलते हैं कई चमत्कारी फायदे
Benefits of Rice Water: क्या आप भी मोटापे से परेशान हैं और बिना किसी मेहनत और जिम के वजन कम करना चाहतें हैं, तो आज से हि शुरु कर दें उबले हुए चावल का पानी पीना.
Benefits of Rice Water: आजकल लोगों में खराब खान-पान और अनियमित लाइफ स्टाइल के कारण मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है. अक्सर जब वजन कम करने की बात आती है तो लोग सबसे पहले चावल का परहेज करना शुरु कर देते हैं. चावल में कैलरी अधिक मात्रा में पाई जाती है इसलिए लोग चावल खाने से बचते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वजन घटाने के लिए उबले हुए चावल फायदेमंद हो सकते हैं. चावल में कई पोषकतत्व पाए जाते हैं जो वजन घटाने के सथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी दूर रखतें है. तो चलिए जानते हैं चावल के पानी से वजन कैसे कम किया जा सकता है.
उबले चावल का पीये पानी
अगर आपको अपना मोटापा बिना किसी मेहनत और एक्सरसाइज के कम करना है तो उबले हुए चावल का पानी पीना आज से ही शुरु कर दीजिए. चावल के पानी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट, और कार्बोहाइड्रेट. ये पोषकतत्व पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. कब्ज और गैस जैसी समस्यायों से भी छुटकारा दिलाते हैं. उबले हुए चावल के पानी को आम बोलचाल की भाषा में माढ़ बोला जाता है यह शरीर को हाईड्रेट रखने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. चावल का पानी बीपी को कंट्रोल में रखता है और हमारे स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.
लाइफ स्टाइल से जुड़े ट्रेंडिंग खबरों को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: 5 Fruits for weight loss: वजन कम करने में बेहद मददगार हैं ये 5 फल, जानें इनके फायदे और सेवन का सही तरीका
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips : अगर आप भी चाहती हैं स्लिम दिखना, तो आज से शुरू करें अंजीर का सेवन
चावल का पानी वजन कम करने में कैसे करता है मदद
- उबले हुए चावल का पानी पीने से डिहाईड्रेशन की समस्या दूर हो जाती है. इससे इलेक्ट्रोलाइट्स उचित मात्रा में बनी रहती है इसके अलावा चावल का पानी पिने से फाइबर, मिनरल और विटामिन मिलता रहता है.
- चावल का पानी पीने से पाचन तंत्र की समस्याएं दूर होती हैं. यह शरीर में हेल्दी एंजाइम्स की मात्रा को बढ़ाता है और चावल के पानी में मौजूद स्टार्च शरीर के लिए एक बाइंडिंग एजेंट का काम करता है जिससे पाचन में मदद मिलती है.
- रोजाना चावल का पानी उबालकर पीने से भूख कम लगती है क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर की वजह से पेट भरा हुआ महसूस होता है और एपिटाइट नियंत्रित होने लगता है जिससे वेटलॉस को आसान बनाया जाता सकता है.
- उबले हुए चावल का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. मेटाबॉलिक रेट बढ़ने से शरीर में जमा फैट कम करने में आसानी होती है.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips : वजन कम करने का 5 आसान तरीके, कीजिए फॉलो
उबले हुए चावल का उपयोग कैसे करें
आप उबले हुए चावल के पानी का उपयोग हमेशा खाना खाने से पहले करें बल्कि कोशिश करना चाहिए कि खाली पेट ही चावल का पानी पिएं. इससे पेट भरा-भरा लगता है और शरीर का कौलोरी स्तर काफी कम हो जाता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलता है.
यह भी पढ़ें: Weight loss Tips : रोज सुबह पियें यह पानी, जल्दी घटेगा वजन!