17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: घर की सुख शांति के लिए फायदेमंद है नमक, करें ये उपाय

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के इन उपाय को अपनाए जाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है, ऐसी मान्यता है कि वास्तु के अनुसार काम करने से घर में सुख समृद्धि आती है. हालांकि, वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियम बताए गए है, जिसे अपनाए जाने पर लोगों की समस्या कम हो सकती है. साथ ही घर की सुख शांति को बनाए रखने के लिए नमक को बेहद फायदेमंद माना जाता है. रसोई में रखा हुआ नमक ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है बल्कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं को भी हटाता है. ऐसे तो वास्तु शास्त्र में नमक के कई फायदे बताए गए है लेकिन नियमों का पालन करते हुए नमक का इस्तेमाल किए जाने पर यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ, घर में सुख समृद्धि लाता है. आइए जानते है कुछ ऐसे उपाय के बारे जिसे अपनाए जाने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

ऐसे बर्तन चुनें

अकसर ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग स्टील के बर्तन में नमक रखते है, लेकिन वास्तु के अनुसार नमक को स्टील या लोहे के बर्तन में नहीं रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि जहां नमक को स्टील या लोहे के बर्तन में रखने से ग्रह दोष होता है वही कांच या प्लास्टिक के बर्तन में रखे जाने पर घर में सुख समृद्धि आती है.

Also Read: Vastu Tips: चैत्र नवरात्र में वास्तु के इन नियमों का रखें खास ध्यान, बनी रहेगी माता रानी की कृपा

नमक दान न करें

ऐसे तो नमक दान करना बेहद लाभदायक माना जाता है, पर वास्तु शास्त्र के हिसाब से शाम के समय में नमक दान करने से व्यक्ति के जीवन में काफी समस्याएं आ सकती है. मान्यता यह है कि शाम के समय में नमक दान करने या किसी और को देने से व्यक्ति को धन हानि की समस्या होती है और साथ ही कर्ज भी बढ़ता है.

दक्षिण दिशा में न रखें

वास्तु के अनुसार रसोई में नमक को रखने का एक निश्चित दिशा और स्थान होना चाहिए. दक्षिण दिशा को यम का दिशा माना जाता है जिस कारण नमक को रसोई के दक्षिण दिशा में रखने से घर के लोगों पर कर्ज का दबाव बढ़ सकता है. इसके साथ-साथ यह स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को भी बढ़ाता है.

Also Read: Vastu Tips: घर घुसते साथ इन चीजों पर पड़ती है नजर तो हो जाएं सावधान, लग सकता है दोष

अपनाए ये तरीके

नमक घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद करता है, इसलिए घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए नमक को लाल कपड़े में बांधकर रसोई घर के ऐसी जगह पर रखें जहां किसी की नजर ना जाती हो. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए पोछा लगाते समय पानी सेंधा नमक भी मिलाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें