16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Beaches in India for Honeymoon: भारत के इन बीचेज पर मनाएं  हनीमून, ऐसे करें  डेस्टिनेशन का चुनाव

Best Beaches in India for Honeymoon: इन दिनों न्यू मैरिड कपल के बीच हनीमून के लिए मालदीव्स जाने का क्रेज देखा जा सकता है, पर अगर आप बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान कर रहे हैं तो इंडिया में भी कई ऐसे बीचेस हैं, जहां आप रिलैक्स, एंटरटेनमेंट के साथ ही पार्टनर के साथ फुल एन्जॉय भी कर सकते हैं.

Best Beaches in India for Honeymoon:  शादी के बाद सभी बड़ी चिंता होती है हनीमून मनाने की, हर कपल शादी से पहले एक दूसरे से पूछने लगता है कि ‘हनीमून कहां चलना है’?  दरअसल, हनीमून भावी जीवन के लिए सुखद और मीठी यादें बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है ताकि इनके सहारे आने-वाली जिम्मेदारियों को खुशी-खुशी आसानी से निभाया जा सके. यदि देखा जाए तो हनीमून वो समय होता है जो पती-पत्नी के बीच प्यार और समर्पण को और बढ़ा देता है. आज के समय में तो शादी से ज्यादा नवजोड़े हनीमून को लेकर उत्साहित होते हैं इन दिनों न्यू मैरिड कपल के बीच हनीमून के लिए मालदीव्स जाने का क्रेज देखा जा सकता है, पर अगर आप बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान कर रहे हैं तो इंडिया में भी कई ऐसे बीचेस हैं, जहां आप रिलैक्स, एंटरटेनमेंट के साथ ही पार्टनर के साथ फुल एन्जॉय भी कर सकते हैं. इसके साथ ही हनीमून को यादगार भी बना सकते हैं.

पॉन्डिचेरी में हनीमून

पॉन्डिचेरी भारत के सबसे छुपे रत्नों में से एक है, जिसे लोकप्रिय रूप से ‘द लिटिल पेरिस’ के रूप में जाना जाता है. पोंडिचेरी को देखते ही लोगों को फ्रांसीसी आकर्षण की याद आने लगती है. यहां सड़कों से लेकर, रेस्टोरेंट तक और वहां के खाने तक हर जगह फ्रेंच बसा हुआ है. यहां के खूबसूरत बीचेस, चर्च, विला आदि इंस्टा पर फोटोज डालने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

पॉन्डिचेरी में करने के लिए चीजें

यहां आप लोकप्रिय पीले रंग की कॉलोनी में घूम सकते हैं, बीचेस पर रोमांटिक सैर कर सकते हैं, सूर्योदय के नजारे देख सकते हैं, स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. फ्रेंच खानों का मजा ले सकते हैं.

गोवा में हनीमून

भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशंस में शुमार गोवा में आपको एक-दूसरे के हाथ थामे कई जोड़े मिल जाएंगे. वैसे भी गोवा की खासियत ही है- बिकिनी, बेब्स और बीचेस. ऐसे में अपने हमसफर की बांहे थामे खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू की मादक फेनी और बेहतरीन नाइट लाइफ का मजा ही कुछ और है. गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री तटों की लंबी लिस्ट में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं.

क्या करें गोवा में

गोवा में  वॉटर गेम्स और रिवर क्रूज का मजा न केवल शादी की सारी थकान मिटाकर आपको तरोताजा कर देगा, बल्कि कपल्स के लिए मस्ती के साथ-साथ एक-दूसरे को समझने में मददगार साबित होगा. आप चाहें तो क्रूज पर कैंडल लाइट डिनर और नाच-गाने का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं

लक्षद्वीप में हनीमून

लक्षद्वीप अपने एक लाख द्वीपों के लिए जाना जाता है, यहां के शांत और शानदार बीच हनीमून कपल्स को बेहद पसंद आते हैं. समुद्र का फिरोजा पानी, कोरल रीफ, आलिशान रिजॉर्ट और एक से एक एडवेंचर्स चीजें कपल्स को बेहद पसंद आती हैं.

करने के लिए चीजें : सन बाथ का मजा लें, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, प्रकृति का खूबसूरत नजारा आपको बेहद रोमांटिक बना देगा.

अंडमान-निकोबार
 
अगर आपको पानी से खास लगाव है तो अंडमान निकोबार आईलैंड आपके लिए सही रहेगा. बंगाल की खाड़ी में स्थित और हिन्द महासागर की जल सीमा से सटा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह वास्तव में 300 से अधिक खूबसूरत द्वीपों और टापुओं का बड़ा समूह है, जहां पन्ना और मूंगे की चट्टानें भी मौजूद हैं. सफेद बालू वाले सुंदर समुद्र तट हैं, जहां पानी के किनारे कतार में लंबे-लंबे नारियल के पेड़ काफी आकर्षक नजर आते हैं.

अंडमान-निकोबार में कहां घूमें

कोर्बिन्स कोव बीच, चिराया टापू, वाइपर द्वीप, रॉस आईलैंड, करमतांग बीच, रेडस्किन आईलैंड नील आईलैंड, हैवलॉक आईलैंड, हरमिंदर बे तट, चि‍ड़िया टापू (बर्ड वॉचिंग) आदि सैलानियों के विशेष आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं. लोगों की भीड़ से दूर विशाल समुद्र का साफ पानी आपको यहां अठखेलियां करने के लिए मजबूर कर देगा. आप चाहें तो यहां सन बाथ, वॉटर स्पोर्ट्स और सी-फूड का भी मजा ले सकते हैं.

पुरी में हनीमून

पुरी के बीच पर सूरज निकलने और ढलने का सीन बड़ा ही गजब का होता है. यहां के समुद्री तट पर कपल्स सन-बाथिंग का भी मजा लेते हैं. इसके साथ ही पैदल बीच के किनारे चलने का मजा ही कुछ और होता है. ओडिशा राज्य में स्थित पुरी भारत का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो गर्व से बंगाल की खाड़ी पर खड़ा है. पुरी, जगन्नाथ मंदिर के कारण जगन्नाथ पुरी के नाम से भी बुलाया जाता है जो इस शहर को इतना लोकप्रिय बनाता है. इतना ही नहीं बता दें, पुरी भारत के चार धाम यात्रा में से एक स्थान हैं, कहा जाता है कि , भारत में हिंदू तीर्थ यात्रा पुरी के दर्शन बिना अधूरी है.

पुरी में क्या क्या करें

मन्दिरों के देखने के अलावा यहां के समुद्री तट भी खासा प्रसिद्ध है. यहां के समुद्र तट का खूबसूरत नज़ारा और दूर दूर तक फैला सौंदर्य वास्तव में लाजवाब है. इस तट पर सूर्योदय के समय झिलमिलाती सूर्य की किरणें ऐसी विपरीत होती हैं मानों समुद्र में इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही हों. सूर्योदय के समय समुद्र का दिलकश नज़ारा देखने लायक होता है. यहां का अद्भुत नज़ारा देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें