Loading election data...

Best Cuisines of the World 2022: रसोई में पके लजीज पकवान को मिला पांचवां स्थान, ये चीजें शामिल

Best Cuisines of the World 2022: बुल्गारिया की ट्रैवल गाइड वेबसाइट टेस्ट ऐटलस ने 2022 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों में भारतीय व्यंजनों को पांचवां स्थान दिया है. इटली, ग्रीस और स्‍पेन को इसमें पहला स्थान मिला है.

By Shaurya Punj | December 27, 2022 6:11 PM

Best Cuisines of the World 2022: बुल्गारिया की ट्रैवल गाइड वेबसाइट टेस्ट एटलस के अनुसार, भारत 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों की वैश्विक सूची में पांचवें स्थान पर है. इस रैंकिंग को सामग्री, व्यंजन और पेय पदार्थों के आधार पर दर्शकों की वोटिंग के बाद तय किया गया है. लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर इटली के व्यंजन, दूसरे स्थान पर ग्रीस और तीसरे पर स्पेन के व्यंजन हैं.

भारत ने 5 में से 4.54 का स्कोर अर्जित किया

बुल्गारिया की ट्रैवल गाइड वेबसाइट टेस्ट एटलस पर भारत ने टेस्ट एटलस पर पांच सितारा रेटिंग में से 4.54 का स्कोर अर्जित किया है. जहां बटर गार्लिक नान, कीमा, चटनी, पनीर टिक्का, बटर चिकन जैसे 460 भारत के सबसे बेहतरीन व्यंजनों को शामिल किया गया है. रैंकिंग के अनुसार, कुछ शीर्ष भारतीय उत्पादों में गरम मसाला, घी, बासमती, करी पत्ता, मलाई, पनीर, कश्मीरी मिर्च, नींबू पानी, इडियप्पम, हिमालयन काला नमक (काला नमक), चेट्टीनाद मसाला, अमचुर, चाट मसाला शामिल है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं यूजर के कमेट

एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आपने कभी खाना नहीं खाया होता तो ये लिस्ट आपके सामने आती.‘ एक दूसरे शख्स ने लिखा,’बिल्कुल बकवास’. टेस्ट ऐटलस ने लिखा, “हर साल जब हम सूची जारी करते हैं तो बहुत…लोग नाराज़ हो जाते हैं.” अब 36 मिलियन बार इसे देखा जा चुका है और 15000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. कई लोगों का मानना है कि लिस्‍ट गलत है और रैकिंग को सही नहीं ठहराया जा सकता है. कुछ यूजर्स ने कहा कि उनके देश का खान-पान बाकी दुनिया से काफी अच्‍छा है.

Next Article

Exit mobile version