Best Holiday Destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा

अगर आप भी सितंबर के महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान बने रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कहां घूमने जाए, कौन सी जगह बेस्ट होगी. तो ये खबर आपके लिए है. आप इस मौसम में भारत के स्विट्जरलैंड सहित शिमला जैसी जगह घूम सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 1:16 PM
undefined
Best holiday destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा 6

सितंबर के महीने में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो दार्जिलिंग एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप चाय के बागान के साथ-साथ खूबसूरत पहाड़ों का भी आनंद उठा सकते हैं. दार्जिलिंग के टॉय ट्रेन में घूमने की हर किसी की इच्छा होती है, तो यहां आईये और इसका आनंद उठाइएं

Best holiday destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा 7

हिमाचल प्रदेश का कल्लू हर किसी का फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. यहां लोगों को बड़े-बड़े पहाड़ों और पड़ों के बीच काफी मजा आता है. कुल्लू से आप राशोल और कसोल सहित शार्ट ट्रिप के लिए भी जा सकते हैं. कुल्लू में देखने लायक जगहों के अलावा आप यहां दोस्तों या फैमिली के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं.

Best holiday destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा 8

गर्मियों के मौसम में नैनीताल घूमना एक अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको कई सारी बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां आप सुंदर नजारों के साथ झील में बोटिंग कर सकते हैं.

Best holiday destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा 9

शिमला घूमना हर किसी के बकेट लिस्ट में शामिल है. यहां आप किसी भी मौसम में घूम सकते हैं और खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते है. यहां पर टिकट, होटल बुकिंग के साथ 5-6 हजार ही खर्च होंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि प्राइवेट टैक्सी का यूज न करके शेयरिंग टैक्सी का यूज करें.

Best holiday destination: सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह 5 हिल स्टेशन, कम पैसों में मिलेगा पूरा मजा 10

उत्तराखंड में हिमालय के नक्शेकदम पर बसा कौसानी को मिनी स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है. ये जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, नंदा देवी और पंचचुली जैसी खूबसूरत जगहों के लिए काफी ज्यादा फेमस है. इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.

Next Article

Exit mobile version