Best Kangan Design: शादी के बाद दुल्हन ऑफिस पहन के जाएं इन खूबसूरत डिजाइनों के कंगन, सुंदर लगेंगे हाथ
Best Kangan Design: नई नवेली दुल्हन ऑफिस में कंगन पहनने के जाने की सोच रही है तो वह भी ये कंगन पहन सकती है.
Best Kangan Design: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में आप भी किसी की शादी में जा रहे हैं और नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो दुल्हन को कंगन इस तरह के कंगन दे सकते हैं. इसके अलावा नई नवेली दुल्हन ऑफिस में कंगन पहनने के जाने की सोच रही है तो वह भी ये कंगन पहन सकती है, क्योंकि ये कंगन पहनने में आरामदायक और देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. आइए जानते हैं कि ऑफिस वर्किंग महिलाओं के लिए इन खास कंगन की डिजाइनों के बारें में.
Also Read: Year Ender 2024: सालभर छाई रही चिकनकारी कुर्ती, अभिनेताओं से लेकर आम लोगों की बनी पहली पसंद
ब्रेसलेट कंगन
आजकल ब्रेसलेट कंगन का काफी ट्रेंड चल रहा है. यह देखने में काफी आकर्षक लगने के साथ पहनने में आरामदायक होता है. इस तरह के कंगन को पहनकर महिलाएं ऑफिस में भी जा सकती हैं. ब्रेसलेट कंगन कई तरह के डिजाइनों में मिलते हैं. अगर इन्हें आप साड़ी के साथ कैरी करते हैं तो यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देता है.
चूड़ी कंगन
चूड़ी कंगन, गोल-गोल पतली डंडी के जैसे होती है. बाजार में चूड़ी कंगन कई तरह के डिजाइनों में मिल जाएंगे. इसे ऑफिस में पहनकर भी जाया जा सकता है. यह पहनने में काफी आरामदायक होता है. इसको पहनकर ऑफिस वर्किंग महिलाएं आसानी से काम कर सकती हैं. इसके अलावा इसे किसी भी फंक्शन में पहन के जा सकते हैं.
राजस्थानी कंगन
राजस्थानी कंगन देखने में काफी आकर्षक लगता है. इसमें कई तरह के मोती लगे रहते हैं. इसके अलावा इन कंगनों में राजस्थानी नक्काशी की हुई होती है, जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. इन कंगन को महिलाएं ऑफिस पहन के भी जा सकती हैं.
मल्टी कलर कंगन
ऑफिस वर्किंग महिलाएं मल्टी कलर कंगन पहन सकती हैं. इसमें कई कलर होने के नाते यह बेहद ही खूबसूरत लगता है. साथ ही आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर के भी पहन सकते हैं.
Also Read: Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद