Loading election data...

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और Simple Mehndi Designs

Easy Simple Mehndi Designs : शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. महानवमी नवरात्र का अंतिम दिन होता है इस दिन भक्ति भाव से कन्या पूजन किया जाता है. आप भी शुभ मेंहदी लगे हाथों से देवी स्वरूपा कन्या पूजन करें

By Meenakshi Rai | October 22, 2023 2:47 PM
undefined
महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 13

महानवमी पर आज हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी के कई सारे सुंदर और आसान बेहतरीन डिजाइन.त्योहार का मतलब ही होता है उत्साह और उमंग, जब बात दुर्गा पूजा की हो तो फिर यह अपने चरम पर होता है. पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ के साथ महिलाएं पारंपरिक लुक में नजर आती है ऐसे में हाथों में लगी मेंहदी सोने पर सुहागा सा काम करती है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 14

अगर आप भी मेंहदी लगाना चाहती हैं और मेहंदी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन तलाश कर रही हैं तो आपके पास यहां कई ऑप्शन मौजूद हैं तो ईजी होने के साथ बेहतरीन भी हैं

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 15

अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो इस डिजाइन को लगा सकती हैं .मेंहदी की फ्लोरल डिजाइन वाकई जानदार है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 16

ट्रेडिशन के साथ फैशन का फ्यूजन और ये छोटी-छोटी डिजाइन आप आसानी से बना सकती हैं.जो रचने के बाद बहुत ही सुंदर लगती है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 17

अगर आपको भरे हाथों की मेंहदी पसंद है तो ये डिजाइन लगवा सकती हैं.कुछ लोगों को शेडड मेंहदी डिजाइन अच्छा लगता है. ऐसे में ये डिजाइन भी बेस्ट है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 18

झालर स्टाइल की मेंहदी डिजाइन भी अच्छी लगती है. तभी तो यह सबसे ज्यादा महिलाओं की पहली पसंद बनती है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 19

इस खूबसूरत लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन को जरूर ट्राइ करें.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 20

आपके पास टाइम नहीं है और मेंहदी भी लगानी है तो इस सिंपल और आकर्षक डिजाइन को लगाएं जो हाथों की खूबसूरती और बढ़ा देगी.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 21

ट्रेंडी लुक लड़कियों के लिए ये डिजाइन लगाने में जितना आसान है उतना ही देखने में सुंदर.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 22

ये लेटेस्ट डिजाइन आप आसानी से और कम समय में लगवा सकती हैं.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 23

अरेबियन डिजाइन की मेंहदी हमेशा से सबकी पसंद रही है यह हर आउटफिट के साथ मैच करती है.

महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और simple mehndi designs 24

मेंहदी का गोल बूटा डिजाइन बहुत ही सिंपल लेकिन फेसम डिजाइन है. इसे आप खुद भी बहुत आसानी से बना सकती हैं. हथेली पर गोल आकार की बारीक लाइन के अंदर सुंदर और सफाई से मेंहदी भर लें.

Also Read: Mehndi Design 2023 PHOTOS: दुर्गोत्सव में लगाइए Easy और लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

Next Article

Exit mobile version