महानवमी पर हाथों पर लगाएं शुभ मेंहदी,यहां है सुंदर और Simple Mehndi Designs
Easy Simple Mehndi Designs : शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. महानवमी नवरात्र का अंतिम दिन होता है इस दिन भक्ति भाव से कन्या पूजन किया जाता है. आप भी शुभ मेंहदी लगे हाथों से देवी स्वरूपा कन्या पूजन करें
महानवमी पर आज हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी के कई सारे सुंदर और आसान बेहतरीन डिजाइन.त्योहार का मतलब ही होता है उत्साह और उमंग, जब बात दुर्गा पूजा की हो तो फिर यह अपने चरम पर होता है. पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ के साथ महिलाएं पारंपरिक लुक में नजर आती है ऐसे में हाथों में लगी मेंहदी सोने पर सुहागा सा काम करती है.
अगर आप भी मेंहदी लगाना चाहती हैं और मेहंदी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन तलाश कर रही हैं तो आपके पास यहां कई ऑप्शन मौजूद हैं तो ईजी होने के साथ बेहतरीन भी हैं
अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो इस डिजाइन को लगा सकती हैं .मेंहदी की फ्लोरल डिजाइन वाकई जानदार है.
ट्रेडिशन के साथ फैशन का फ्यूजन और ये छोटी-छोटी डिजाइन आप आसानी से बना सकती हैं.जो रचने के बाद बहुत ही सुंदर लगती है.
अगर आपको भरे हाथों की मेंहदी पसंद है तो ये डिजाइन लगवा सकती हैं.कुछ लोगों को शेडड मेंहदी डिजाइन अच्छा लगता है. ऐसे में ये डिजाइन भी बेस्ट है.
झालर स्टाइल की मेंहदी डिजाइन भी अच्छी लगती है. तभी तो यह सबसे ज्यादा महिलाओं की पहली पसंद बनती है.
इस खूबसूरत लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन को जरूर ट्राइ करें.
आपके पास टाइम नहीं है और मेंहदी भी लगानी है तो इस सिंपल और आकर्षक डिजाइन को लगाएं जो हाथों की खूबसूरती और बढ़ा देगी.
ट्रेंडी लुक लड़कियों के लिए ये डिजाइन लगाने में जितना आसान है उतना ही देखने में सुंदर.
ये लेटेस्ट डिजाइन आप आसानी से और कम समय में लगवा सकती हैं.
अरेबियन डिजाइन की मेंहदी हमेशा से सबकी पसंद रही है यह हर आउटफिट के साथ मैच करती है.
मेंहदी का गोल बूटा डिजाइन बहुत ही सिंपल लेकिन फेसम डिजाइन है. इसे आप खुद भी बहुत आसानी से बना सकती हैं. हथेली पर गोल आकार की बारीक लाइन के अंदर सुंदर और सफाई से मेंहदी भर लें.
Also Read: Mehndi Design 2023 PHOTOS: दुर्गोत्सव में लगाइए Easy और लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन