Hair Growth: गंजेपन की समस्या आने लगी है बल लगे हैं झरने तो यहां बताएं आसनों को कर दीजिए शुरू

Hair Growth: आप अपने बालों का झड़ना रोकना और सिर पर नए बाल उगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताएं इन योगासनों को अपने डेली रूटीन में शामिल करें. ये योगासन बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता हैं, जिससे बाल स्वस्थ, घने और सुंदर बनते हैं.

By Rinki Singh | November 12, 2024 7:00 AM
an image

Hair Growth: आप चाहते हैं कि आपके बाल घने और लम्बे हो तो तुरंत अपना लिजिए ये आसान आसन. महंगे प्रोडक्ट खरीदने में नहीं लगाना पड़ेगा मेहनत से कमाया हुआ पैसा. बालों का झड़ना कम करने और सिर पर नए बाल उगाने के लिए इस आर्टिकल में बताएं जाने वाले योगासनों को नियमित रूप से करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा. योग न केवल आपके शरीर को संतुलित और स्वस्थ बनाता है, बल्कि आपके बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व बहुत तेजी से पहुंचते है, जिससे बाल लम्बे और घने होते है.

बालासन Child’s Pose

घुटनों के बल बैठें और अपने सिर को जमीन पर रखकर हाथों को आगे की ओर फैला लें. ये योग दिमाग को शांत करने का काम करता है और बालों के हेल्थ के लिए स्थास्थवर्धक है.

Also Read: Natural Face Glow: चेहरे की चमक देख लोग रह जाएंगे हैरान रात को भिगोकर रखें और सुबह उठकर खाएं ये चीजें

Also Read: Baby Names: भगवान शिव से जुड़े शक्तिशाली और अर्थपूर्ण नाम दिलाएंगे आपके लाल को अलग पहचान

अनुलोम-विलोम प्राणायाम Alternate Nostril Breathing

एक नाक से श्वास लेकर दूसरी नाक से छोड़ने की प्रक्रिया हैं, और धीरे-धीरे इसी प्रकार विपरीत नाक से इसी प्रक्रिया को दहराना है. प्राणायाम बॉडी को बैलेंसड करता है, टेशन कम करता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है.

कपालभाति प्राणायाम Skull Shining Breathing Technique

बैठकर तेजी से सांस लेना और छोड़ना होता है, जिससे पेट अंदर की ओर जाए. प्राणायाम सिर में रक्त संचार को बढ़ाता है, बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और डिटॉक्सिफिकेशन करता है.

Also Read: Baby Names: भगवान विष्णु के 8 यूनिक नाम, जो आपके बच्चे के लिए होंगे एकदम परफेक्ट

सर्वांगासन Shoulder Stand Pose

पीठ के बल लेटकर पैरों को ऊपर की ओर उठाएं और अपनी पीठ को सहारा देकर शरीर को कंधों पर संतुलित करें. इस आसन से सिर की ओर रक्त प्रवाह बढ़ता है, जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है और बालों का झड़ना कम करता है.

उत्तानासन Standing Forward Bend Pose

खड़े होकर धीरे-धीरे आगे की ओर झुकने और अपने हाथों से पैरों को छूने का प्रयास करें. यह आसन सिर की ओर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और टेनशन को कम करता है और बालों की स्वास्थ्य को सुधारता है.

अधोमुख श्वानासन

इस आसन में आप शरीर को “V” की स्थिति में लाएं. अपने हाथों और पैरों को जमीन से लगाएं और हिप्स को ऊपर उठाएं. इससे आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है.

बालों का झड़ना रोकने और नए बाल उगाने में कौन से योगासन हेल्पफुल हैं?

बालों का झड़ना कम करने और नए बाल उगाने में अधोमुख श्वानासन, सर्वांगासन, उत्तानासन और कपालभाति प्राणायाम जैसे योगासन सहायक हैं. ये आसन सिर में रक्त संचार बढ़ाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.

क्या योग से बालों की ग्रोथ सच में बढ़ाई जा सकती है?

हां, योग से बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है. योगासन जैसे सर्वांगासन और कपालभाति प्राणायाम सिर की ओर रक्त संचार बढ़ाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

Exit mobile version